नई दिल्ली : किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करने वाली अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना के साथ बुधवार को कई प्रमुख हस्तियां एवं कार्यकर्ता भी आ गए, जिससे इस आंदोलन ने अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है. हालांकि, भारत ने उनकी टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह 'ना तो सही है और ना ही जिम्मेदाराना है.'
मंत्रालय ने कहा है कि कुछ निहित स्वार्थी समूह प्रदर्शनों पर अपना एजेंडा थोपने का प्रयास कर रहे हैं और संसद में पूरी चर्चा के बाद पारित कृषि सुधारों के बारे में देश के कुछ हिस्सों में किसानों के बहुत ही छोटे वर्ग को कुछ आपत्तियां हैं.
अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना, स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी अभिनेत्री अमांडा केरनी, गायक जे सीन, डॉ. जियस, पूर्व वयस्क फिल्मों की कलाकार मिया खलीफा, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस सहित कई मशहूर हस्तियों ने भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है.
![किसान आंदोलन को समर्थन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10499802_fff.jpg)
अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना
'प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस में झड़प के बीच भारत ने नई दिल्ली के आस-पास इंटरनेट सेवा बंद की.'
स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग
'हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं, जिन लोगों को मदद चाहिए उनके लिए टूलकिट (सॉफ्टवेयर) साझा किया है.'
पूर्व वयस्क फिल्मों की कलाकार मिया खलीफा
'मानवाधिकार उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने नई दिल्ली के आस-पास इंटनेट बंद कर दिया है. किसान आंदोलन.
अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस
'यह महज संयोग नहीं है कि अभी एक माह भी नहीं हुआ कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र (अमेरिकी संसद भवन) पर हमला हुआ और जब हम बात कर रहे हैं उस वक्त सबसे बड़े लोकतंत्र (भारत) पर हमला हो रहा है. यह आपस में जुड़ा हुआ है. हम सब को भारत के इंटरनेट बंद करने और किसानों के प्रदर्शन पर अर्धसैन्य बलों की हिंसा पर आक्रोशित होना चाहिए.'
मीना हैरिस का ट्वीट.
देश की कई प्रमुख हस्तियों ने किसानों के प्रदर्शन पर पॉप गायिका रिहाना सहित विदेश की मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस विषय पर छिड़ी ध्रुवीकृत अंतरराष्ट्रीय बहस में सरकार के रुख का बॉलीवुड और क्रिकेट खिलाड़ियों ने समर्थन किया.
![समर्थकों को मिला जवाब.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10499802_fff-2.jpg)
अभिनेता अक्षय कुमार
इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार की कोशिशें 'स्पष्ट दिख रही' हैं.
सचिन तेंदुलकर
'भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता. विदेशी शक्तियां दर्शक तो बन सकती हैं, लेकिन प्रतिभागी नहीं. भारतीय, भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला लेना चाहिए. एक देश के तौर पर एकजुट रहें.'
फिल्म निर्देशक करण जौहर
किसी को भी देश विभाजित नहीं करने देना चाहिए.
गायक कैलाश खेर
देश को बदनाम करने के लिए भारत विरोधी किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं.