ETV Bharat / bharat

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से विदेशी ब्रांड की सिगरेट से भरा कंटेनर जब्त किया. जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपये बताई गई है.

Foreign cigarettes seized
Foreign cigarettes seized
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 10:03 PM IST

अहमदाबाद: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी ब्रांड की सिगरेट से भरा कंटेनर जब्त किया. डीआरआई ने गुरुवार को बताया कि 11 अक्टूबर को मुंद्रा पोर्ट से विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त की गई. डीआरआई द्वारा जब्त किए गए कंटेनर में मैनचेस्टर ब्रांड सिगरेट के 850 कार्टन थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

  • Directorate of Revenue Intelligence (DRI) seized a container load of Foreign Brand Cigarettes (Manchester) valued at Rs 17 crores from Mundra Port in Gujarat on 11th October: DRI pic.twitter.com/kBLBKXvL1l

    — ANI (@ANI) October 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि डीआरआई ने पिछले महीने भी मुंद्रा पोर्ट से 48 करोड़ रुपये की ई-सिगरेट जब्त की थी, जिसे एक कंटेनर में भरकर लाया गया था. कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर DRI की टीम ने चीन से आए दो कंटेनरों को रोक लिया था. जांच के दौरान एक कंटेनर में 2,00,400 ई-सिगरेट (e-Cigarette) की स्टिक्स बदामद हुई थी. एक अन्य कंटेनर में मिसडीकलेरेशन सामान (Misdeclaration Goods) बरामद किया गया था. दोनों कंटेनरों के बिल ओफ लेडिंग को बदल कर दुबई (Dubai) भेजने की कोशिश की जा रही थी. इसके अलावा डीआरआई ने पिछले महीने ही सूरत के पास एक ट्रक से 20 करोड़ रुपये मूल्य की ई-सिगरेट जब्त की थी.

यह भी पढ़ें- डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, मुंद्रा पोर्ट पर 48 करोड़ की ई-सिगरेट जब्त

अहमदाबाद: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी ब्रांड की सिगरेट से भरा कंटेनर जब्त किया. डीआरआई ने गुरुवार को बताया कि 11 अक्टूबर को मुंद्रा पोर्ट से विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त की गई. डीआरआई द्वारा जब्त किए गए कंटेनर में मैनचेस्टर ब्रांड सिगरेट के 850 कार्टन थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

  • Directorate of Revenue Intelligence (DRI) seized a container load of Foreign Brand Cigarettes (Manchester) valued at Rs 17 crores from Mundra Port in Gujarat on 11th October: DRI pic.twitter.com/kBLBKXvL1l

    — ANI (@ANI) October 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि डीआरआई ने पिछले महीने भी मुंद्रा पोर्ट से 48 करोड़ रुपये की ई-सिगरेट जब्त की थी, जिसे एक कंटेनर में भरकर लाया गया था. कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर DRI की टीम ने चीन से आए दो कंटेनरों को रोक लिया था. जांच के दौरान एक कंटेनर में 2,00,400 ई-सिगरेट (e-Cigarette) की स्टिक्स बदामद हुई थी. एक अन्य कंटेनर में मिसडीकलेरेशन सामान (Misdeclaration Goods) बरामद किया गया था. दोनों कंटेनरों के बिल ओफ लेडिंग को बदल कर दुबई (Dubai) भेजने की कोशिश की जा रही थी. इसके अलावा डीआरआई ने पिछले महीने ही सूरत के पास एक ट्रक से 20 करोड़ रुपये मूल्य की ई-सिगरेट जब्त की थी.

यह भी पढ़ें- डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, मुंद्रा पोर्ट पर 48 करोड़ की ई-सिगरेट जब्त

Last Updated : Oct 13, 2022, 10:03 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.