ETV Bharat / bharat

FCI ने खोली गोपाल राय की पोल, कहा- दिल्ली में गेहूं खरीदने को बनाए गए तीन केंद्र - गोपाल राय

दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय ने फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया किसानों की उपज की खरीदारी शुरू नहीं करने को लेकर आरोप लगाए. वहीं, एफसीआई ने गोपाल राय के आरोपों को निराधार बताया है.

fci
fci
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:32 PM IST

नई दिल्ली : फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय के दावों की हवा निकाल दी है. एफसीआई ने गोपाल राय के आरोपों को निराधार बताते हुए जवाब दिया है. एफसीआई ने कहा है कि दिल्ली में तीन केंद्र किसानों से गेहूं खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खरीदारी हो भी रही है.

एफसीआई से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 1 अप्रैल से एफएसडी मायापुरी, एफएसडी नरेला और एपीएमसी नजफगढ़ मंडी चालू है.

एफसीआई दिल्ली द्वारा 15.8 मेट्रिक टन गेहूं एफएसडी नरेला पर खरीदा गया है. वहीं एफसीआई दिल्ली ने आरएमएस 2020-21 में 276 क्वंटल चावल की खरीद की थी.

पढ़ें :- FCI कर रहा खरीद का झूठा दावा, किसान परेशान, केंद्र करे हस्तक्षेप: गोपाल राय

बता दें गोपाल राय ने आरोप लगाया था की दिल्ली में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने काउंटर नहीं खोला है. गोपाल राय ने दावा किया था की वो इस बारे में तीन बार एफसीआई को चिट्ठी भी लिख चुके हैं.

गोपाल राय ने कहा था कि केंद्र सरकार की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित करती है व फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया खरीदारी करती है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था की भाजपा झूठा आरोप लगा रही है कि दिल्ली सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं नहीं खरीद रही है.

नई दिल्ली : फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय के दावों की हवा निकाल दी है. एफसीआई ने गोपाल राय के आरोपों को निराधार बताते हुए जवाब दिया है. एफसीआई ने कहा है कि दिल्ली में तीन केंद्र किसानों से गेहूं खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खरीदारी हो भी रही है.

एफसीआई से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 1 अप्रैल से एफएसडी मायापुरी, एफएसडी नरेला और एपीएमसी नजफगढ़ मंडी चालू है.

एफसीआई दिल्ली द्वारा 15.8 मेट्रिक टन गेहूं एफएसडी नरेला पर खरीदा गया है. वहीं एफसीआई दिल्ली ने आरएमएस 2020-21 में 276 क्वंटल चावल की खरीद की थी.

पढ़ें :- FCI कर रहा खरीद का झूठा दावा, किसान परेशान, केंद्र करे हस्तक्षेप: गोपाल राय

बता दें गोपाल राय ने आरोप लगाया था की दिल्ली में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने काउंटर नहीं खोला है. गोपाल राय ने दावा किया था की वो इस बारे में तीन बार एफसीआई को चिट्ठी भी लिख चुके हैं.

गोपाल राय ने कहा था कि केंद्र सरकार की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित करती है व फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया खरीदारी करती है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था की भाजपा झूठा आरोप लगा रही है कि दिल्ली सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं नहीं खरीद रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.