ETV Bharat / bharat

UPI पेमेंट करना है आसान मगर साइबर फ्रॉड से रहे सावधान - यूपीआई न्यूज़

अगर आप UPI पेमेंट ऐप्स के जरिये पेमेंट करते हैं तो सतर्क हो जाएं. UPI से पेमेंट करना सुविधाजनक है, मगर ट्रांजैक्शन करते समय भी सावधानी बरतने की जरूरत है. यूजर्स के लिए UPI ऐप्स का उपयोग करते समय साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय जानना जरूरी है. रैंडम लिंक्स पर क्लिक न करना, फ्रॉड कॉल्स का जवाब न देना, दूसरों को पिन और पासवर्ड जैसे ट्रांजैक्शन डिटेल्स देना इसकी बेसिक सावधानियां हैं.

tips for UPI payments
tips for UPI payments
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 10:23 AM IST

हैदराबाद: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के आते ही बैंकिंग और पेमेंग के तौर-तरीके बदल गए हैं. जो लोग पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, वह बस एक फोन नंबर या बैंक अकाउंट से जुड़े यूपीआई आईडी के जरिये मिनटों में रकम ट्रांसफर कर देते हैं. मगर UPI यूजर्स को सावधान रहना चाहिए क्योंकि इससे आपका अकाउंट हैक होने का खतरा भी है.

यहां ध्यान देने वाली बात है कि अगर यूपीआई आईडी डालते समय जरा सी भी गलती हो जाती है तो संभावना है कि पैसा किसी और के खाते में चला जाएगा. इसलिए, पहली बार किसी व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करते समय, एकमुश्त रकम के बजाय 1 रुपये का ट्रांसफर करना चाहिए. जब आप कन्फर्म हो जाएं कि एक रुपया सही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है, तभी आप पूरी रकम UPI के जरिये भेजें.

हम कोई भी खरीदारी करते समय क्यूआर कोड से भुगतान करते हैं. जैसे ही यूपीआई ऐप के जरिए क्यूआर कोड (QR code) को स्कैन करते हैं, दुकानदार की डिटेल आ जाती है. इसलिए क्यू आर कोड (QR code) के जरिये ट्रांसफर से पहले दुकानदार की डिटेल जरूर चेक कर लें. अक्सर दुकानों की दीवारों पर क्यूआर कोड चिपकाए जाते हैं. हाल के दिनों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां फ्रॉड करने वालों ने गलत क्यूआर कोड दुकानों में चिपका दिए, जिसके बाद ग्राहकों का पैसा दुकानदार के अकाउंट में नहीं गया. वह रकम फ्रॉड करने वालों के अकाउंट में चला गया.

आपके यूपीआई आधारित ऐप में चार या छह अंकों का पिन होगा. इसके आधार पर आप लेनदेन करते हैं. यह पिन किसी भी हाल में किसी को न बताएं. ऐप खोलने के लिए आपको एक विशेष पिन या फिंगरप्रिंट बनाना होगा. यहां एक बात ध्यान रखें कि पिन नंबर की जरूरत तभी पड़ती है जब आप भुगतान करना चाहते हैं. पेमेंट लेने के लिए पिन नंबर की जरूरत नहीं होती है.

बाजार में कई UPI ऐप उपलब्ध हैं . इसके अलावा सभी बैंक भी UPI ऐप ऑफर कर रहे हैं. इन सभी UPI ऐप्स में ट्रांजेक्शन फ्री हैं. मगर आप अपने पास एक या दो ऐप ही रखें. ज्यादा ऐप रखने का कोई फायदान नहीं है. आप जितना ज्यादा ऐप डाउनलोड करेंगे, उतनी बार अपनी डिटेल सार्वजनिक करेंगे. आजकल एक ऐप से ही कई क्यूआर कोड को स्कैन किया जा सकता है, इसलिए जिन ऐप्स का आप ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते उन्हें अपने फोन से हटा दें. पेमेंट करने के बाद बैंक के आए मैसेज पर ध्यान दें. ट्रांजेक्शन में अगर गड़बड़ी हो तो तुरंत बैंक के ध्यान में लाएं और शिकायत दर्ज कराएं.

पढ़ें : साइबर ठगों से बचने के लिए जरूरी है सावधानी, आप भी जानें सुरक्षा के टिप्स

हैदराबाद: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के आते ही बैंकिंग और पेमेंग के तौर-तरीके बदल गए हैं. जो लोग पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, वह बस एक फोन नंबर या बैंक अकाउंट से जुड़े यूपीआई आईडी के जरिये मिनटों में रकम ट्रांसफर कर देते हैं. मगर UPI यूजर्स को सावधान रहना चाहिए क्योंकि इससे आपका अकाउंट हैक होने का खतरा भी है.

यहां ध्यान देने वाली बात है कि अगर यूपीआई आईडी डालते समय जरा सी भी गलती हो जाती है तो संभावना है कि पैसा किसी और के खाते में चला जाएगा. इसलिए, पहली बार किसी व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करते समय, एकमुश्त रकम के बजाय 1 रुपये का ट्रांसफर करना चाहिए. जब आप कन्फर्म हो जाएं कि एक रुपया सही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है, तभी आप पूरी रकम UPI के जरिये भेजें.

हम कोई भी खरीदारी करते समय क्यूआर कोड से भुगतान करते हैं. जैसे ही यूपीआई ऐप के जरिए क्यूआर कोड (QR code) को स्कैन करते हैं, दुकानदार की डिटेल आ जाती है. इसलिए क्यू आर कोड (QR code) के जरिये ट्रांसफर से पहले दुकानदार की डिटेल जरूर चेक कर लें. अक्सर दुकानों की दीवारों पर क्यूआर कोड चिपकाए जाते हैं. हाल के दिनों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां फ्रॉड करने वालों ने गलत क्यूआर कोड दुकानों में चिपका दिए, जिसके बाद ग्राहकों का पैसा दुकानदार के अकाउंट में नहीं गया. वह रकम फ्रॉड करने वालों के अकाउंट में चला गया.

आपके यूपीआई आधारित ऐप में चार या छह अंकों का पिन होगा. इसके आधार पर आप लेनदेन करते हैं. यह पिन किसी भी हाल में किसी को न बताएं. ऐप खोलने के लिए आपको एक विशेष पिन या फिंगरप्रिंट बनाना होगा. यहां एक बात ध्यान रखें कि पिन नंबर की जरूरत तभी पड़ती है जब आप भुगतान करना चाहते हैं. पेमेंट लेने के लिए पिन नंबर की जरूरत नहीं होती है.

बाजार में कई UPI ऐप उपलब्ध हैं . इसके अलावा सभी बैंक भी UPI ऐप ऑफर कर रहे हैं. इन सभी UPI ऐप्स में ट्रांजेक्शन फ्री हैं. मगर आप अपने पास एक या दो ऐप ही रखें. ज्यादा ऐप रखने का कोई फायदान नहीं है. आप जितना ज्यादा ऐप डाउनलोड करेंगे, उतनी बार अपनी डिटेल सार्वजनिक करेंगे. आजकल एक ऐप से ही कई क्यूआर कोड को स्कैन किया जा सकता है, इसलिए जिन ऐप्स का आप ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते उन्हें अपने फोन से हटा दें. पेमेंट करने के बाद बैंक के आए मैसेज पर ध्यान दें. ट्रांजेक्शन में अगर गड़बड़ी हो तो तुरंत बैंक के ध्यान में लाएं और शिकायत दर्ज कराएं.

पढ़ें : साइबर ठगों से बचने के लिए जरूरी है सावधानी, आप भी जानें सुरक्षा के टिप्स

Last Updated : Jun 3, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.