ETV Bharat / bharat

बैंक सभी खातों को अगले साल मार्च तक आधार से जोड़ें : सीतारमण - bank accounts

31 मार्च, 2021 तक सभी खातों को ग्राहकों के आधार कार्ड से जोड़ा जाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह सुनिश्चित करने को कहा है. भारतीय बैंक संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह कहा.

sitharaman on aadhaar seeding
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 6:52 PM IST

मुंबई : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों से 31 मार्च, 2021 तक सभी खातों को संबंधित ग्राहकों की आधार संख्या से जोड़ने का काम सुनिश्चित करने को कहा है.

उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेश की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है. अभी इसे आगे बढ़ाना बाकी है. कई ऐसे खाते हैं, जो अबतक आधार से नहीं जुड़े हैं.

भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की 73वीं सालाना आम बैठक के संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रत्येक खाता 31 मार्च, 2021 तक आधार से जुड़ना चाहिए और जहां भी जरूरी तथा लागू हो, पैन से उसे जोड़ा जाना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित और अन्य रूप से किए जाने को वाले भुगतान को हतोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) आधारित भुगतान को अपनाने पर भी जोर दिया.

वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीआई हमारे सभी बैंकों में आम बोलचाल के शब्द होने चाहिए.

यूपीआई यानी एकीकृत भुगतान व्यवस्था के जरिये एक बैंक खाते से दूसरे खाते में तुरंत पैसे का अंतरण किया जा सकता है.

उन्होंने रूपे कार्ड को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया. सीतारमण ने कहा कि जिसे भी कार्ड की जरूरत है, आप उहें केवल रूपे कार्ड ही जारी करें. उन्होंने कहा कि देश बड़े आकार के बैंकों पर जोर दे रहा है.

मुंबई : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों से 31 मार्च, 2021 तक सभी खातों को संबंधित ग्राहकों की आधार संख्या से जोड़ने का काम सुनिश्चित करने को कहा है.

उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेश की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है. अभी इसे आगे बढ़ाना बाकी है. कई ऐसे खाते हैं, जो अबतक आधार से नहीं जुड़े हैं.

भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की 73वीं सालाना आम बैठक के संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रत्येक खाता 31 मार्च, 2021 तक आधार से जुड़ना चाहिए और जहां भी जरूरी तथा लागू हो, पैन से उसे जोड़ा जाना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित और अन्य रूप से किए जाने को वाले भुगतान को हतोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) आधारित भुगतान को अपनाने पर भी जोर दिया.

वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीआई हमारे सभी बैंकों में आम बोलचाल के शब्द होने चाहिए.

यूपीआई यानी एकीकृत भुगतान व्यवस्था के जरिये एक बैंक खाते से दूसरे खाते में तुरंत पैसे का अंतरण किया जा सकता है.

उन्होंने रूपे कार्ड को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया. सीतारमण ने कहा कि जिसे भी कार्ड की जरूरत है, आप उहें केवल रूपे कार्ड ही जारी करें. उन्होंने कहा कि देश बड़े आकार के बैंकों पर जोर दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.