गुवाहाटी: असम में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर है. प्रमुख नदियां ब्रह्मपुत्र, बराक और उनकी कुछ सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य में कई और नए इलाके बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. एएसडीएमए की रिपोर्ट के मुताबिक 27 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जबकि बुधवार को यह संख्या 26 थी. करीब 1413 गांव बाढ़ से पीड़ित हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में 6.62 लोग विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित हैं. नगांव जिले में 2.8 लाख लोग प्रभावित हैं. चचेर में 1.19 लाख, होजई में 1.07 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. राज्य भर में 248 राहत शिविरों में कुल 48304 लोग शरण ले रखे हैं. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 9 लोगों की जान चली गई.
शाह ने दिया हर संभव मदद का भरोसा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से फोन पर बाढ़ की स्थिति पर चर्चा कर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. गृहमंत्री ने अंग्रेजी और असमिया में अलग-अलग ट्वीट में कहा, 'असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर स्थिति को लेकर चिंतित हूं. स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से बात की. एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही तैनात हैं. केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.'
रक्षा प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल अंगोम बोबिन सिंह ने मंगलवार रात को कहा कि कछार के उपायुक्त कीर्ति जल्ली से तत्काल अनुरोध प्राप्त होने पर जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ बचाव कार्यो के लिए मासीमपुर गैरीसन के सेना और असम राइफल्स के जवान रवाना हुए.