ETV Bharat / bharat

सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी मंदिर के पास आया सैलाब, एक की मौत

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 11:27 AM IST

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में मां शाकंभरी देवी के खोल में तेज बहाव के साथ सैलाब (flood of maa shakambhari devi in saharanpur) आने से कई श्रद्धालु बह गए.

Etv Bharat
सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी

सहारनपुर: सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी के खोल में तेज बहाव के कारण मंगवार को आये इस सैलाब में एक महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया.

मां शाकंभरी देवी मंदिर में बाढ़

मंगलवार को थाना मिर्जापुर इलाके में स्थित शिद्दपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर (maa shakambhari devi temple in saharanpur) में बाढ़ आ गई. जिसमें बहे कई श्रद्धालुओं की तलाश जारी है. सभी लोग मां शाकंभरी देवी का दर्शन करने के लिए मंदिर आये थे. बता दें, कि पहाड़ों में हुई बारिश का पानी तेज बहाव के साथ मंदिर के पास आ गया था और पानी के तेज बहाव ने कई लोगों को अपनी चपेट में लिया. इसमें महिला समेत तीन लोगों के बहने की खबर थी, जिसमें से महिला का शव मिल गया है और दो लोगों की तलाश की जारी है.

पढें- बाराबंकी में दिव्यांग छात्रा के हाथ पर डाली खौलती हुई सब्जी, हेडमास्टर सस्पेंड

शिद्दपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर (maa shakambhari devi temple in saharanpur) शिवालिक की तलहटी में छोटी पहाड़ियों के बीच स्थापित है. इन दिनों बड़ी संख्या में श्रदालुओं का आना जाना लगा हुआ है. वहीं, बरसात के मौसम में पहाड़ो पर हुई बारिश का पानी तेज बहाव के साथ शिद्दपीठ मंदिर के आगे से निकले खोल में आ जाता है. अचानक आये पानी के बहाव में श्रदालुओं के वाहन तक बह जाते हैं. कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं.

पढें- बरेली में दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

सहारनपुर: सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी के खोल में तेज बहाव के कारण मंगवार को आये इस सैलाब में एक महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया.

मां शाकंभरी देवी मंदिर में बाढ़

मंगलवार को थाना मिर्जापुर इलाके में स्थित शिद्दपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर (maa shakambhari devi temple in saharanpur) में बाढ़ आ गई. जिसमें बहे कई श्रद्धालुओं की तलाश जारी है. सभी लोग मां शाकंभरी देवी का दर्शन करने के लिए मंदिर आये थे. बता दें, कि पहाड़ों में हुई बारिश का पानी तेज बहाव के साथ मंदिर के पास आ गया था और पानी के तेज बहाव ने कई लोगों को अपनी चपेट में लिया. इसमें महिला समेत तीन लोगों के बहने की खबर थी, जिसमें से महिला का शव मिल गया है और दो लोगों की तलाश की जारी है.

पढें- बाराबंकी में दिव्यांग छात्रा के हाथ पर डाली खौलती हुई सब्जी, हेडमास्टर सस्पेंड

शिद्दपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर (maa shakambhari devi temple in saharanpur) शिवालिक की तलहटी में छोटी पहाड़ियों के बीच स्थापित है. इन दिनों बड़ी संख्या में श्रदालुओं का आना जाना लगा हुआ है. वहीं, बरसात के मौसम में पहाड़ो पर हुई बारिश का पानी तेज बहाव के साथ शिद्दपीठ मंदिर के आगे से निकले खोल में आ जाता है. अचानक आये पानी के बहाव में श्रदालुओं के वाहन तक बह जाते हैं. कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं.

पढें- बरेली में दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.