ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : May 21, 2021, 9:07 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें यूपी सरकार को निर्देश दिया था कि वह सभी नर्सिंग होम में ऑटो मोटो कोविड 19 मामले में ऑक्सीजन, एंबुलेंस आदि जैसी सुविधाएं प्रदान करे. साथ ही शीर्ष न्यायालय ने हाई कोर्ट से कहा कि पारित आदेशों के कार्यान्वयन की संभावना पर भी विचार करना चाहिए और असंभव आदेश पारित करने से बचना चाहिए.

2. थरूर ने लिखा 29 अक्षरों का शब्द 'फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन', ट्विटर पर छिड़ी बहस

लोकसभा सदस्य थरूर ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव के साथ दोस्ताना संवाद के दौरान 'फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके उच्चारण एवं अर्थ को लेकर चर्चा होनी लगी.

3. जानें, किसे कहते हैं मैनिपुलेटेड मीडिया और टूलकिट

मैनिपुलेटेड मीडिया यानी तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करना. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा इस मामले को लेकर घिर चुके हैं. ट्विटर ने उनके ट्वीट की सत्यता पर सवाल उठाए हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है, अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. ऐसे में आइए सबसे पहले यह समझते हैं कि आखिर मैनिपुलेटेड मीडिया और टूलकिट का मतलब क्या होता है.

4. कर्नाटक में अब सात जून तक लॉकडाउन

कर्नाटक में लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ा दिया गया है. कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इसका एलान किया. इससे पहले राज्य में 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन समयावधि पूरी होने से पहले ही इसे और बढ़ा दिया गया है.

5. कोरोना के इलाज की सरकारी दर केवल कागजी, लाखों वसूल रहे निजी अस्पताल

कोरोना काल में निजी अस्पतालों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में राज्य सरकारों ने निजी अस्पतालों की मनमानी को लेकर गाइ़डलाइंस और कोरोना इलाज के लिए दरें तय कर दी गई. लेकिन फिर भी अस्पताल इलाज के नाम पर लूट मचा रहे हैं. यहां जानिये आपके राज्य में सरकार ने कितना तय किया है कोरोना के इलाज का खर्च.

6. राजद्रोह मामले में सांसद के. रघु रामकृष्ण राजू को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

उच्चतम न्यायालय ने वाईएसआर कांग्रेस के बागी सांसद के. रघु रामकृष्ण राजू को आंध्र प्रदेश में दर्ज राजद्रोह के मामले में जमानत दे दी.

7. पीएमजीकेएवाई के तहत 32 लाख मीट्रिक टन अनाज का उठाव

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी जगन्नाथन को जानकारी दी गई कि 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने 31.80 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) खाद्यान्न का उठाव कर लिया है.

8. ब्लैक फंगस को लेकर रहें सावधान, इन राज्यों ने घोषित किया महामारी

देश के लगभग पांच राज्यों ने महामारी अधिनियम के तहत ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया. यह बीमारी कोरोना से उबरे और जिनका शुगर स्तर ज्यादा है, उन्हें अपनी चपेट में ले रही है. एम्स के अनुसार अनियंत्रित मधुमेह, मधुमेह कीटोएसिडोसिस, स्टेरॉयड पर मधुमेह रोगियों या टोसीलिज़ुमैब के रोगियों में म्यूकोर्मिकोसिस होने का जोखिम अधिक है.

9. 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 1118 एमटी की डिलीवरी

भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को सबसे अधिक मात्रा में ऑक्सीजन डिलीवरी कर नया रिकॉर्ड बनाया. दरअसल, भारतीय रेलवे ने एक दिन में 1118 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी की. ऑक्सीजन एक्सप्रेस देश को प्रतिदिन औसतन 800 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन वितरीत कर रही है.

10. केंद्र ने कोविड-19 के मद्देनजर कमजोर समूहों, अनाथ हुए बच्चों के लिए सुविधाएं मजबूत करने को कहा

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मानव तस्करी को रोकने में विशेषकर अनाथ हुए बच्चों के लिए सुविधाओं को मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिए हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें यूपी सरकार को निर्देश दिया था कि वह सभी नर्सिंग होम में ऑटो मोटो कोविड 19 मामले में ऑक्सीजन, एंबुलेंस आदि जैसी सुविधाएं प्रदान करे. साथ ही शीर्ष न्यायालय ने हाई कोर्ट से कहा कि पारित आदेशों के कार्यान्वयन की संभावना पर भी विचार करना चाहिए और असंभव आदेश पारित करने से बचना चाहिए.

2. थरूर ने लिखा 29 अक्षरों का शब्द 'फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन', ट्विटर पर छिड़ी बहस

लोकसभा सदस्य थरूर ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव के साथ दोस्ताना संवाद के दौरान 'फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके उच्चारण एवं अर्थ को लेकर चर्चा होनी लगी.

3. जानें, किसे कहते हैं मैनिपुलेटेड मीडिया और टूलकिट

मैनिपुलेटेड मीडिया यानी तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करना. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा इस मामले को लेकर घिर चुके हैं. ट्विटर ने उनके ट्वीट की सत्यता पर सवाल उठाए हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है, अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. ऐसे में आइए सबसे पहले यह समझते हैं कि आखिर मैनिपुलेटेड मीडिया और टूलकिट का मतलब क्या होता है.

4. कर्नाटक में अब सात जून तक लॉकडाउन

कर्नाटक में लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ा दिया गया है. कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इसका एलान किया. इससे पहले राज्य में 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन समयावधि पूरी होने से पहले ही इसे और बढ़ा दिया गया है.

5. कोरोना के इलाज की सरकारी दर केवल कागजी, लाखों वसूल रहे निजी अस्पताल

कोरोना काल में निजी अस्पतालों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में राज्य सरकारों ने निजी अस्पतालों की मनमानी को लेकर गाइ़डलाइंस और कोरोना इलाज के लिए दरें तय कर दी गई. लेकिन फिर भी अस्पताल इलाज के नाम पर लूट मचा रहे हैं. यहां जानिये आपके राज्य में सरकार ने कितना तय किया है कोरोना के इलाज का खर्च.

6. राजद्रोह मामले में सांसद के. रघु रामकृष्ण राजू को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

उच्चतम न्यायालय ने वाईएसआर कांग्रेस के बागी सांसद के. रघु रामकृष्ण राजू को आंध्र प्रदेश में दर्ज राजद्रोह के मामले में जमानत दे दी.

7. पीएमजीकेएवाई के तहत 32 लाख मीट्रिक टन अनाज का उठाव

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी जगन्नाथन को जानकारी दी गई कि 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने 31.80 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) खाद्यान्न का उठाव कर लिया है.

8. ब्लैक फंगस को लेकर रहें सावधान, इन राज्यों ने घोषित किया महामारी

देश के लगभग पांच राज्यों ने महामारी अधिनियम के तहत ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया. यह बीमारी कोरोना से उबरे और जिनका शुगर स्तर ज्यादा है, उन्हें अपनी चपेट में ले रही है. एम्स के अनुसार अनियंत्रित मधुमेह, मधुमेह कीटोएसिडोसिस, स्टेरॉयड पर मधुमेह रोगियों या टोसीलिज़ुमैब के रोगियों में म्यूकोर्मिकोसिस होने का जोखिम अधिक है.

9. 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 1118 एमटी की डिलीवरी

भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को सबसे अधिक मात्रा में ऑक्सीजन डिलीवरी कर नया रिकॉर्ड बनाया. दरअसल, भारतीय रेलवे ने एक दिन में 1118 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी की. ऑक्सीजन एक्सप्रेस देश को प्रतिदिन औसतन 800 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन वितरीत कर रही है.

10. केंद्र ने कोविड-19 के मद्देनजर कमजोर समूहों, अनाथ हुए बच्चों के लिए सुविधाएं मजबूत करने को कहा

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मानव तस्करी को रोकने में विशेषकर अनाथ हुए बच्चों के लिए सुविधाओं को मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.