ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : बोरवेल में गिरा पांच साल बच्चा, रेस्क्यू जारी - पृथ्वीपुर विकासखंड

मध्य प्रदेश निवाड़ी के पृथ्वीपुर विकासखंड में पांच साल का बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया, जिसे बचाने का प्रयास जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने भी ट्वीट कर बच्चे के लिए प्रार्थना की.

बोरवेल में गिरा पांच साल बच्चा
बोरवेल में गिरा पांच साल बच्चा
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 9:15 PM IST

भोपाल : निवाड़ी की पृथ्वीपुर विकासखंड में पांच साल का बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया, खबर मिलते ही, प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, और उसे निकालने के प्रयास में जुट गया, बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 200 फीट नीचे गहरे गड्ढे में फंसा है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने भी ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है। मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा. ईश्वर बच्चे को दीर्घायु प्रदान करें, आप और हम सब मिलकर प्रार्थना करें. '

बोरवेल में गिरा पांच साल बच्चा
Child falls in Niwari borewell
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट

साल 2006 में प्रिंस के गिरने के बाद मामला आया था सामने

सबसे पहले साल 2006 में भी इसी तरह घटना घटी थी, जहां हरियाणा के हल्दाहेड़ी गांव में चास साल का प्रिंस गहरे गड्ढे में जा गिरा था. प्रिंस को बचाने के लिए देशभर में दुआएं की जा रही थी, बता दें प्रिंस को बचाने के लिए हरियाणा सरकार और आर्मी लगी हुई थी. लिहाजा 23 जुलाई को 50 घंटे बाद प्रिंस को सुरक्षित बाहर निकाला गया था

भोपाल : निवाड़ी की पृथ्वीपुर विकासखंड में पांच साल का बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया, खबर मिलते ही, प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, और उसे निकालने के प्रयास में जुट गया, बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 200 फीट नीचे गहरे गड्ढे में फंसा है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने भी ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है। मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा. ईश्वर बच्चे को दीर्घायु प्रदान करें, आप और हम सब मिलकर प्रार्थना करें. '

बोरवेल में गिरा पांच साल बच्चा
Child falls in Niwari borewell
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट

साल 2006 में प्रिंस के गिरने के बाद मामला आया था सामने

सबसे पहले साल 2006 में भी इसी तरह घटना घटी थी, जहां हरियाणा के हल्दाहेड़ी गांव में चास साल का प्रिंस गहरे गड्ढे में जा गिरा था. प्रिंस को बचाने के लिए देशभर में दुआएं की जा रही थी, बता दें प्रिंस को बचाने के लिए हरियाणा सरकार और आर्मी लगी हुई थी. लिहाजा 23 जुलाई को 50 घंटे बाद प्रिंस को सुरक्षित बाहर निकाला गया था

Last Updated : Nov 4, 2020, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.