परभणी : सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे पांच मजदूरों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों की मौत दम घुटने से हुई है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस हादसे में मरने वाले सभी लोग रिश्तेदार थे.
यह घटना परभणी के सोनपेठ तालुका के भाऊचा टांडा में हुई. यहां स्थित विठ्ठल मारोती राठौड़ के फार्म हाउस में गुरुवार दोपहर से कुछ लोग सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति ने देखा कि टैंक में घुसे लोग बेहोश होकर गिर रहे हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जेसीबी की मदद से सेप्टिक टैंक को तोड़कर छह लोगों को बाहर निकाला. दम घुटने से 5 लोगों की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है, जिसका परली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतकों की पहचान शेख सादिक (45), उनके बेटे शेख शाहरुख (20), उनके दामाद शेख जुनैद (29), शेख नाविद (25), चचेरे भाई शेख फिरोज (19) के रूप में हुई है. शेख साबिर (18) का इलाज चल रहा है.
सेप्टिक टैंक में गैस बनी मौत की वजह? पांच लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए परभणी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. ये सभी लोग सोनपेठ शहर के रहने वाले थे.
महाराष्ट्र मुस्लिम सफाईकर्मी भंगी सफाई संघ के अध्यक्ष शेख सज्जन ने कहा कि 'हमारा समाज बिना किसी सुविधा के काम करता है. इन मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार है. घर के हर व्यक्ति को नौकरी देनी चाहिए.' उन्होंने चेतावनी दी है कि 'ऐसा नहीं हुआ तो हम पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन करेंगे.'
पढ़ें- तमिलनाडु में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से 3 लोगों की मौत