सरगुजा: भारत सरकार देश भर में स्वच्छता उत्सव 2023 मना रही है. इस उत्सव के तहत स्वच्छता यात्रा निकाली गई है. छत्तीसगढ़ का अम्बिकापुर प्रदेश की ओर से इस यात्रा को होस्ट कर रहा है. 5 राज्यों की टीम ने नगर निगम अम्बिकापुर के स्वच्छता मॉडल को देखा और समझा है. इसके साथ टीमों ने ही समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की और उनके अनुभव को जाना.
अम्बिकापुर के स्वच्छता मॉडल की तारीफ: अन्य राज्यों से आई टीम के सदस्यों ने अम्बिकापुर के स्वच्छता मॉडल की तारीफ की है. उनके राज्य और निकायों में पहले से चल रहे स्वच्छता के कार्यों में यहां की तकनीक को अपनाने की बात उन्होंने कही है. दिन भर इस टीम के साथ नगर निगम अम्बिकापुर और छत्तीसगढ़ सरकार के स्वच्छता एक्सपर्ट घूमते रहे. साथ ही कचरा प्रबंधन की बारीकियों को समझाया गया. गैर हिंदी भाषी मेहमानों के साथ ट्रांसलेटर भी साथ रहे, जो इंग्लिश या हिंदी में कही जा रही बात को उनकी स्थानीय भाषा में ट्रांसलेट कर समझाते रहे.
दो चरणों में हो रही है स्वच्छता यात्रा: छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम अम्बिकापुर कर रहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अंबिकापुर ने किया है. अंबिकापुर नगर निगम ने देश में पहला और दूसरा स्थान हासिल भी किया था. अब अम्बिकापुर इस स्वच्छता यात्रा की मेजबानी कर रहा है. पहले चरण की स्वच्छता यात्रा 22 और 23 मार्च को होगा. वहीं दूसरा चरण 26 और 27 मार्च तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: Chetichand Jhulelal Jayanti : चेटीचंद पर्व पर छत्तीसगढ़ में अवकाश घोषित
12 राज्यों की टीम आएंगी अम्बिकापुर: नगर निगम अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को देखने के लिए सर्वाधिक 12 राज्यों ने प्राथमिकताएं दी है. नगर निगम अंबिकापुर के लिए मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, असम, उत्तराखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्यों ने अम्बिकापुर का विकल्प चुना. यही कारण है कि अधिक राज्यों द्वारा अम्बिकापुर का चयन करने के कारण दो चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम करना पड़ रहा है. पहले चरण के प्रशिक्षण के लिए मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, असम और उत्तराखंड के 50 सदस्यों की टीम ने बुधवार को अंबिकापुर का दौरा किया.