कासगंज : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में आज दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. गंगा घाट पर स्नान करने आए 5 श्रद्धालु स्नान करते समय डूब गए. जिनमें से 3 श्रद्धालुओं को पुलिस के गोताखोरों ने सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन दो श्रद्धालु जो रिश्ते में मामा भांजे हैं अभी तक लापता है.
यह है मामला
दरअसल, कासगंज के सिकन्दरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के अंतर्गत कादरगंज गंगा घाट पर माघ पूर्णिमा का बड़ा स्नान होने के चलते भारी संख्या में गंगा स्नान के लिए लोग पहुंचे थे. जहां गंगा स्नान करते समय 5 लोग डूब गए जिससे गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के गोताखोरों ने तीन श्रद्धालुओं को सकुशल वापस निकाल लिया है. लेकिन दो श्रद्धालु जो मामा भांजे हैं लापता बताए जा रहे हैं, पुलिस की गोताखोर टीम लगातार लापता युवकों की तलाश कर रही है.
पढ़ें-संदिग्ध गाड़ी केस: मुंबई क्राइम ब्रांच को मिले अहम सुराग, जब्त किए सीसीटीवी फुटेज
वहीं, डूबे हुए एक व्यक्ति की बहन हेमा ने बताया जो 2 लोग डूबे हैं. उनमें एक उनका भाई है और एक बहन का लड़का है. जिसमें बहन का लड़का दिल्ली का रहने वाला है और भाई सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के ग्राम बढौला का है. गोताखोरों की टीमें लापता युवकों की तलाश कर रही थी, लेकिन अभी तक युवकों का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
सीएम योगी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.