ETV Bharat / bharat

नैनीताल में सड़क हादसे में यूपी के पांच लोगों की मौत, लोगों ने उजाला होने के बाद खाई में देखी कार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 6:23 AM IST

Five people died in Nainital Road Accident उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां पर्यटकों की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मरने वाले सभी लोग यूपी के रहने वाले बताए जा रहे है, जिनकी शिनाख्त हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
नैनीताल में कार खाई में गिरने से पांच पर्यटकों की मौत.

नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा नैनीताल के कोटाबाग क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि घटनास्थल के आसपास काफी मलबा पड़ा हुआ है, जिस वजह से कार के ड्राइवर का संतुलन खो गया और कार खाई में जा गिरी.

दिल्ली नंबर की कार दुर्घटनाग्रस्त: दुर्घटनाग्रस्त कार में पांच लोग सवार थे. कार दिल्ली नंबर की बताई जा रही है. जिसे क्षेत्र में ये हादसा हुआ है, वो नैनीताल का दूरस्थ इलाका है. बताया जा रहा है कि सड़क हादसा देर रात का हो सकता होता है, लेकिन स्थानीय लोगों ने कार को खाई में दोपहर बाद गिरा हुआ देखा.
पढ़ें- जमीनी विवाद में चली गोली, बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

हादसे में मरने वाले लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई: कार को खाई में गिरा देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने खाई में उतरकर रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था.

प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची: वहीं, इस हादसे के बारे में नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि, नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र बाघनी गांव में पर्यटकों की कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है. एसडीआरएफ और पुलिस के जवान शव को खाई से निकाल रहे हैं. कार में कौन लोग सवार थे, इसकी अभी जानकारी जुटाए जा रही है. हालांकि, अभीतक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हादसे के कारणोें का पता चला पाएगा.

हादसे में मरने वालों के नाम-

  • बिजली फार्म रामपुर बिलासपुर निवासी रवि प्रसाद पुत्र बलबीर सिंह.
  • सुखमीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह.
  • ग्राम रतनपुर सह निवासी जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह.
  • बरादारी निवासी गुरसेवक पुत्र मलकीत सिंह.
  • सिकरोरा निवासी जगजीत सिंह पुत्र जीवा सिंह के रूप में भी है.

नैनीताल में कार खाई में गिरने से पांच पर्यटकों की मौत.

नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा नैनीताल के कोटाबाग क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि घटनास्थल के आसपास काफी मलबा पड़ा हुआ है, जिस वजह से कार के ड्राइवर का संतुलन खो गया और कार खाई में जा गिरी.

दिल्ली नंबर की कार दुर्घटनाग्रस्त: दुर्घटनाग्रस्त कार में पांच लोग सवार थे. कार दिल्ली नंबर की बताई जा रही है. जिसे क्षेत्र में ये हादसा हुआ है, वो नैनीताल का दूरस्थ इलाका है. बताया जा रहा है कि सड़क हादसा देर रात का हो सकता होता है, लेकिन स्थानीय लोगों ने कार को खाई में दोपहर बाद गिरा हुआ देखा.
पढ़ें- जमीनी विवाद में चली गोली, बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

हादसे में मरने वाले लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई: कार को खाई में गिरा देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने खाई में उतरकर रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था.

प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची: वहीं, इस हादसे के बारे में नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि, नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र बाघनी गांव में पर्यटकों की कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है. एसडीआरएफ और पुलिस के जवान शव को खाई से निकाल रहे हैं. कार में कौन लोग सवार थे, इसकी अभी जानकारी जुटाए जा रही है. हालांकि, अभीतक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हादसे के कारणोें का पता चला पाएगा.

हादसे में मरने वालों के नाम-

  • बिजली फार्म रामपुर बिलासपुर निवासी रवि प्रसाद पुत्र बलबीर सिंह.
  • सुखमीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह.
  • ग्राम रतनपुर सह निवासी जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह.
  • बरादारी निवासी गुरसेवक पुत्र मलकीत सिंह.
  • सिकरोरा निवासी जगजीत सिंह पुत्र जीवा सिंह के रूप में भी है.
Last Updated : Nov 26, 2023, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.