श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रामबन में जिला पुलिस प्रमुख के निर्देश पर रामसो पुलिस स्टेशन में पंचायत के सरपंच, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मुहम्मद नाइक और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सभी पर मारपीट, अपमानजनक भाषा और अनुचित हस्तक्षेप करने का आरोप है.
इस संबंध में रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसीब-उर-रहमान ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, सरपंच और अन्य तीनों लोगों पर मारपीट, अपमानजनक भाषा और अनुचित हस्तक्षेप करने के आरोप हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सीआरपीसी ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452,382,147,148 के तहत 109 मामले दर्ज किए हैं.
पढ़ें- असम : एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या
बता दें कि नील क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मुहम्मद हनीफ ने अपने छोटे भाई के घर में जबरन घुस कर अपने भाई, भाभी और भतीजी को गंभीर रूप से घायल कर दिया और जबरन घर से सामान ले गए और घर को नुकसान पहुंचाया.