ETV Bharat / bharat

Naxalites Arrested In Dantewada: नक्सलगढ़ में लाल आतंक को बड़ा झटका, दंतेवाड़ा में पांच नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर में नक्सल कैंप ध्वस्त - जनताना सरकार

Naxalites Arrested In Dantewada: दंतेवाड़ा में नक्सलियों को बड़ा धक्का लगा है. यहां एक साथ पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक लाख रुपये का इनामी नक्सली भी शामिल है. इसके अलावा बीजापुर में शनिवार को एक नक्सल कैंप ध्वस्त किया गया है. Police Action Against Naxalites In Chhattisgarh

Naxalites Arrested In Dantewada
नक्सलगढ़ में लाल आतंक को बड़ा झटका
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 9:50 PM IST

दंतेवाड़ा/ बीजापुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां एक साथ पांच नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. इसमें एक लाख रुपये का इनामी नक्सली भी शामिल है. इनामी मिलिशिया कमांडर समेत पांच नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस बात की जानकारी दंतेवाड़ा पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने दी है. शनिवार को गिरफ्तारी की कार्रवाई दंतेवाड़ा पुलिस ने की है.

पांच खूंखार नक्सली गिरफ्तार (Dantewada Police Action Against Naxalites): पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी शनिवार को हुई है. इसमें एक इनामी नक्सली भी है.

दंतेवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सलियों के नाम

  1. अयाता कोर्रम उर्फ हड़मा
  2. भीमा हेमला
  3. देवा हेमला
  4. देवा कोवासी
  5. मासा मडकम

"छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 15वीं बटालियन द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पांचों नक्सलियों को पकड़ा गया. अयाता कोर्रम पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह निलावाया पंचायत मिलिशिया कमांडर रह चुका है. जबकि भीमा हेमला इसके जनताना सरकार का सदस्य था. देवा हेमला, कोवासी और मड़कम मिलिशिया, डीएकेएमएस (दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन) और संघम के सदस्य हैं": गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा

पुलिस को नक्सल ऑपरेशन में मिलेगी मदद: गिरफ्त में आए नक्सली साल 2017 से 2022 के बीच दंतेवाड़ा में कई बड़ी नक्सली वारदातों को अंदाम दे चुके हैं. इन नक्सलियों की गिरफ्तारी से पुलिस को कई अहम इनपुट मिल सकते हैं. जिससे सुरक्षा बलों को नक्सल ऑपरेशन में भारी मदद मिल सकती है.

कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, सुरक्षाबलों की फायरिंग से भागे नक्सली, नक्सल कैंप तबाह
छत्तीसगढ़ : नक्सलगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, बस्तर से 10 नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में सुरक्षा बल ने ध्वस्त किया नक्सली कैंप, बरामद पत्र में नक्सलियों को कोरोना होने की खबर

बीजापुर में नक्सली कैंप ध्वस्त (Naxal camp demolished in Bijapur): इससे पहले शनिवार को बीजापुर पुलिस ने एक नक्सली कैंप को ध्वस्त किया था. शनिवार को मिरतुर के कुड़मेर मदपाल के जंगलों में नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव सुमित्रा और नक्सली शंकर कारम की मौजूदगी की खबर मिली थी. उसके बाद सुरक्षाबल की टीम वहां पहुंची. यहां के मदपाल के जंगलों में नक्सली कैंप को सुरक्षाबलों की टीम ने ध्वस्त किया. इससे पहले नक्सली यहां से भाग गए. जिसके बाद पुलिस को मौके से डेटोनेटर और कई टूल्स और नक्सलियों की वर्दी मिली. इलाके में पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है.

दंतेवाड़ा/ बीजापुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां एक साथ पांच नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. इसमें एक लाख रुपये का इनामी नक्सली भी शामिल है. इनामी मिलिशिया कमांडर समेत पांच नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस बात की जानकारी दंतेवाड़ा पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने दी है. शनिवार को गिरफ्तारी की कार्रवाई दंतेवाड़ा पुलिस ने की है.

पांच खूंखार नक्सली गिरफ्तार (Dantewada Police Action Against Naxalites): पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी शनिवार को हुई है. इसमें एक इनामी नक्सली भी है.

दंतेवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सलियों के नाम

  1. अयाता कोर्रम उर्फ हड़मा
  2. भीमा हेमला
  3. देवा हेमला
  4. देवा कोवासी
  5. मासा मडकम

"छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 15वीं बटालियन द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पांचों नक्सलियों को पकड़ा गया. अयाता कोर्रम पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह निलावाया पंचायत मिलिशिया कमांडर रह चुका है. जबकि भीमा हेमला इसके जनताना सरकार का सदस्य था. देवा हेमला, कोवासी और मड़कम मिलिशिया, डीएकेएमएस (दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन) और संघम के सदस्य हैं": गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा

पुलिस को नक्सल ऑपरेशन में मिलेगी मदद: गिरफ्त में आए नक्सली साल 2017 से 2022 के बीच दंतेवाड़ा में कई बड़ी नक्सली वारदातों को अंदाम दे चुके हैं. इन नक्सलियों की गिरफ्तारी से पुलिस को कई अहम इनपुट मिल सकते हैं. जिससे सुरक्षा बलों को नक्सल ऑपरेशन में भारी मदद मिल सकती है.

कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, सुरक्षाबलों की फायरिंग से भागे नक्सली, नक्सल कैंप तबाह
छत्तीसगढ़ : नक्सलगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, बस्तर से 10 नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में सुरक्षा बल ने ध्वस्त किया नक्सली कैंप, बरामद पत्र में नक्सलियों को कोरोना होने की खबर

बीजापुर में नक्सली कैंप ध्वस्त (Naxal camp demolished in Bijapur): इससे पहले शनिवार को बीजापुर पुलिस ने एक नक्सली कैंप को ध्वस्त किया था. शनिवार को मिरतुर के कुड़मेर मदपाल के जंगलों में नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव सुमित्रा और नक्सली शंकर कारम की मौजूदगी की खबर मिली थी. उसके बाद सुरक्षाबल की टीम वहां पहुंची. यहां के मदपाल के जंगलों में नक्सली कैंप को सुरक्षाबलों की टीम ने ध्वस्त किया. इससे पहले नक्सली यहां से भाग गए. जिसके बाद पुलिस को मौके से डेटोनेटर और कई टूल्स और नक्सलियों की वर्दी मिली. इलाके में पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.