श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के त्राल क्षेत्र में पुलिस ने पांच आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो इलाके में पोस्टर के माध्यम से लोगों को डराने-धमकाने में शामिल थे.
इस संबंध में त्राल के एसडीपीओ डॉ एजाज मलिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 12 जनवरी को त्राल के बटागुंड, सैर और आसपास के गांवों में आतंकवादी संगठनों के पोस्टर चिपकाए गए.
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इस मामले में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जहांगीर अहमद, एजाज अहमद पारे, तौसीफ अहमद लोन, सब्जरा अहमद बट और कैसर अहमद डार के रूप में हुई है.
गिरफ्तार किए गए सभी लोगों का संबध त्राल जिले के गुलशन-ए-पुरा इलाके से है.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : सेना ने बदला एसओपी, आतंकियों के आत्मसमर्पण पर जोर
उनके पास से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और पोस्टर बरामद किए गए हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.