ETV Bharat / bharat

दक्षिण कर्नाटक में शलमाला नदी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की डूबने से मौत - Shalamala river in South Karnataka

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक हादसे में पांच लोगों की नदी में डूबकर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने तीन लोगों के शव नदी से निकाल लिए, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. Five Members Drowned in River, Five Members Drowned Karnataka

Five people drowned in the river
नदी में डूबे पांच लोग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 10:30 PM IST

सिरसी: कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में रविवार को शाल्मला नदी में एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए. पुलिस ने बताया कि रविवार को छुट्टी बिताने के लिए परिवार के लोग यात्रा पर निकले थे. यह घटना सिरसी के भैरुम्बे के पास शाल्मला नदी में घटी. जानकारी के अनुसार सभी मृतक सिरसी शहर के रहने वाले थे.

मृतकों की पहचान रामनबेल के मौलाना अहमद सलीम खलील (44), कस्तूरबानगर के नादिया नूर अहमद शेख (20) और मिस्बा तबस्सुम (21), रामनबेल निवासी नबील नूर अहमद शेख (22) और उमर सिद्दीकी (23) के तौर पर हुई है. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और शाम को तीन शवों को नदी से बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार शलमाला नदी तट एक पर्यटन स्थल है. यहां छुट्टियों में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और शाम तक रुकते हैं. भूटानागुंडी, जहां नदी में यह हादसा हुआ, वह स्थान गहरा है और यहां फिसलन भरी चट्टानों के कारण लोगों को पानी में जाने से रोकने के लिए एक साइनबोर्ड भी लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, रमनाबेल और कस्तूरबानगर के एक ही परिवार के करीब 25 लोग रविवार को शल्मला नदी पर भूटानागुंडी के पास घूमने गए थे.

इसी दौरान उनके साथ आया एक बच्चा खेलते-खेलते नदी के पानी में गिर गया. मौलाना अहमद तुरंत पानी में कूद पड़े और बच्चे को पानी से उठाकर उसकी मां नादिया को दे दिया. लेकिन बच्चे को किनारे पर छोड़कर पानी से बाहर आने के दौरान मौलाना और नादिया दोनों गलती से पानी में फिसल गए और डूब गए. यह देख तीन अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गए और डूब गए.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पानी से बाहर न आ पाने के कारण पांचों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी पहुंचे और शवों की तलाश की. सिरसी ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिरसी: कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में रविवार को शाल्मला नदी में एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए. पुलिस ने बताया कि रविवार को छुट्टी बिताने के लिए परिवार के लोग यात्रा पर निकले थे. यह घटना सिरसी के भैरुम्बे के पास शाल्मला नदी में घटी. जानकारी के अनुसार सभी मृतक सिरसी शहर के रहने वाले थे.

मृतकों की पहचान रामनबेल के मौलाना अहमद सलीम खलील (44), कस्तूरबानगर के नादिया नूर अहमद शेख (20) और मिस्बा तबस्सुम (21), रामनबेल निवासी नबील नूर अहमद शेख (22) और उमर सिद्दीकी (23) के तौर पर हुई है. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और शाम को तीन शवों को नदी से बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार शलमाला नदी तट एक पर्यटन स्थल है. यहां छुट्टियों में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और शाम तक रुकते हैं. भूटानागुंडी, जहां नदी में यह हादसा हुआ, वह स्थान गहरा है और यहां फिसलन भरी चट्टानों के कारण लोगों को पानी में जाने से रोकने के लिए एक साइनबोर्ड भी लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, रमनाबेल और कस्तूरबानगर के एक ही परिवार के करीब 25 लोग रविवार को शल्मला नदी पर भूटानागुंडी के पास घूमने गए थे.

इसी दौरान उनके साथ आया एक बच्चा खेलते-खेलते नदी के पानी में गिर गया. मौलाना अहमद तुरंत पानी में कूद पड़े और बच्चे को पानी से उठाकर उसकी मां नादिया को दे दिया. लेकिन बच्चे को किनारे पर छोड़कर पानी से बाहर आने के दौरान मौलाना और नादिया दोनों गलती से पानी में फिसल गए और डूब गए. यह देख तीन अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गए और डूब गए.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पानी से बाहर न आ पाने के कारण पांचों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी पहुंचे और शवों की तलाश की. सिरसी ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.