वर्धा: कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है, लेकिन अभी भी लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां हैं. इन सबके बीच पशुपालन और संरक्षक मंत्री सुनील केदार टीकाकरण करवाने के लिए वर्धा जिले में एक योजना शुरू की है.
इस योजना के तहत वर्धा जिले में ग्राम पंचायत, नगर परिषद वार्डों के लिए प्रोत्साहन अनुदान के रूप में 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. जिले के आठ तहसील में पुरस्कार देने के लिए डीपीसी फंड से धनराशि प्रदान की जाएगी. बता दें, जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया रहा है, लेकिन नागरिकों में गलतफहमी और भय का माहौल व्याप्त है. टीकाकरण के लिए केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं.
5 लाख का पुरस्कार पाने को ये करना होगा
इस योजना के तहत पुरस्कार पाने के लिए पात्र लाभार्थियों को सौ प्रतिशत टीकाकरण पूरा कराना होगा. वर्धा जिले में आठ तहसील हैं. इनमें से प्रत्येक तहसील की तीन ग्राम पंचायतों और सभी नगर परिषदों के दो वार्डों को प्रोत्साहन अनुदान के रूप में प्रत्येक को 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.