लुधियाना: पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के नतीजे आने से पहले ही नेताजी मिठाई बंटवाने की तैयारी में जुट गये हैं. यहां के मशहूर मिठाई की दुकानों में लड्डू बनवाने के ढ़ेर ऑर्डर आ रहे हैं. वहीं, एक पांच किलो का लड्डू तैयार किया गया है. दुकानों में दिन रात मिठाईयां बनवाने का काम चल रहा है. हलवाईयों को एक पल की फुर्सत नहीं है.
पंजाब में बड़ी पार्टी और उनके नेता वोट काउंटिंग को लेकर उत्साहित हैं. अधिकांश नेता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्हें लगता है कि इस बार उनकी जीत होगी. शायद यही वजह है कि यहां की मिठाई की दुकानों में लड्डू बनवाने के बहुत सारे ऑर्डर आ रहे हैं. लुधियाना की लवली स्वीट्स में बीते 2 दिनों से लगातार लड्डू बनवाने के ऑर्डर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें पंजाब: चुनाव परिणाम से पहले ही लुधियाना में लड्डूओं की बुकिंग शुरू!
वहीं, एक पांच किलो का लड्डू भी तैयार किया गया है. मिठाईयों में लड्डू को पूजा पाठ के दृष्टकोण से और वैसे भी शुभ माना गया है. इसलिए जीत के बाद खुशियों का इजहार लड्डू बांटकर किया जाता है. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. देसी घी के लड्डू चुनाव में जीत हासिल करने के बाद लोगों में बांटे जाते हैं. इसलिए जिसे थोड़ी सी भी जीत की उम्मीद है वे भी आर्डर बुक करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जिलाधिकारियों को फोन कर मतगणना में धांधली करने का दबाव बना रहे प्रमुख सचिव : अखिलेश
दुकानदार नरेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि जब भी कोई उनकी दुकान पर लड्डू का आर्डर देने आता है तो वह उनसे ये नहीं पूछते हैं कि वे कौन सी की पार्टी से हैं. उनका कहना है कि रात 9 बजे तक आर्डर आते हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 की अपेक्षा इस बार ज़्यादा आर्डर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक 5 किलो का विशेष लड्डू भी इस बार तैयार किया गया है.