हाथरस: जिले के सादाबाद क्षेत्र में नेशनल हाइवे-93 पर एक डंपर ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य कांवड़िया घायल हो गया. घायलों की हालत गंभीर होने के कारण आगरा रेफर कर दिया गया. आगरा के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि हमे डंपर के चालक के बारे में जानकारी मिली है. उसको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. इस हादसे पर सीएम योगी ने शोक जताया है.
पुलिस के मुताबिक, यह कांवड़िये गंगाजल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल दो कावड़ियों को उपचार के लिए आगरा भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोग बांगि खुर्द थाना उटीला जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में घाघरा में फंसे टाइगर को रेस्क्यू कर बचाया गया
ये लोग हुए हताहत-
- नरेश पुत्र रामनाथ उमर
- रमेश पुत्र नत्था सिंह
- रणवीर सिंह पुत्र अमर सिंह
- जबर सिंह, पुत्र सुल्तान सिंह
- विकास पुत्र प्रभु दयाल (आगरा पहुंचने पर मौत हो गयी)
वहीं एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
-
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद हाथरस में सड़क हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
">#UPCM @myogiadityanath ने जनपद हाथरस में सड़क हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 23, 2022
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।#UPCM @myogiadityanath ने जनपद हाथरस में सड़क हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 23, 2022
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
आगरा में कांवड़ियों का हंगामा: राजस्थान के बॉर्डर पर स्थिति सैया टोल पर कांवड़ियों ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की और रास्ते को जाम कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने पर सैयां थाना क्षेत्र में ग्वालियर हाइवे पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. एसडीएम सादाबाद से कांवड़ियों बातचीत हुई. इस दौरान आवाजाही बंद होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप