ETV Bharat / bharat

Accident in Rajasthan: जोधपुर में टैंकर और पिकअप की भिड़ंत में 5 की मौत, शादी की खरीदारी कर लौट रहे थे - Rajasthan hindi news

राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. शादी की खरीदारी कर एक परिवार के सात लोग पिकअप से घर लौट रहे थे. इस दौरान केमिकल टैंकर और पिकअप में भिड़ंत हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.

Five died in Jodhpur road accident
जोधपुर में सड़क हादसे में पांच की मौत
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 7:34 PM IST

जोधपुर में हादसे में पांच की मौत

जोधपुर. जिले के फलौदी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल दो लोगों को फलौदी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें एक घायल बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है. पूरा परिवार शादी की खरीदारी कर घर वापस लौट रहा था तभी हादसा हो गया.

जिले के जांबा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 7 सदस्य शादी की खरीदारी के लिए फलौदी गए हुए थे. दोपहर में वह खरीदारी के बाद पिकअप से वापस गांव लौट रहे थे. इस दौरान फलौदी से बीकानेर जाने वाले मार्ग पर पिकअप ने ओवरटेक किया लेकिन सामने से आ रहे केमिकल टैंकर से उसकी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी केमिकल टैंकर पिकअप के ऊपर चढ़ गया. हादसे में चालक सहित पांच जनों की मौक पर ही मौत हो गई.

पढ़ें. Road Accident in Kota : माताजी के दर्शन कर लौट रहे दंपती की मौत, दो घायल

फलोदी एएसएपी अकलेश शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंच गई. राहगिरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को मोर्चरी भेजवाया. इस दौरान घटनास्थल पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई थी.

हादसे में 25 वर्षीय चालक पर्वत पुत्र जीयाराम, 20 वर्षीय विकास पुत्र सुभाष, 12 वर्षीय प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश, 10 वर्षीय रविना पुत्री ओमप्रकाश और 38 वर्षीय उर्मिला पत्नी हरिराम की मौत हो गई. हादसे में अर्पिता पुत्री हरिराम और ईशानी पुत्री श्याम लाल को जख्मी हालत में फलौदी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें से ईशानी की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया है.

जोधपुर में हादसे में पांच की मौत

जोधपुर. जिले के फलौदी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल दो लोगों को फलौदी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें एक घायल बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है. पूरा परिवार शादी की खरीदारी कर घर वापस लौट रहा था तभी हादसा हो गया.

जिले के जांबा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 7 सदस्य शादी की खरीदारी के लिए फलौदी गए हुए थे. दोपहर में वह खरीदारी के बाद पिकअप से वापस गांव लौट रहे थे. इस दौरान फलौदी से बीकानेर जाने वाले मार्ग पर पिकअप ने ओवरटेक किया लेकिन सामने से आ रहे केमिकल टैंकर से उसकी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी केमिकल टैंकर पिकअप के ऊपर चढ़ गया. हादसे में चालक सहित पांच जनों की मौक पर ही मौत हो गई.

पढ़ें. Road Accident in Kota : माताजी के दर्शन कर लौट रहे दंपती की मौत, दो घायल

फलोदी एएसएपी अकलेश शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंच गई. राहगिरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को मोर्चरी भेजवाया. इस दौरान घटनास्थल पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई थी.

हादसे में 25 वर्षीय चालक पर्वत पुत्र जीयाराम, 20 वर्षीय विकास पुत्र सुभाष, 12 वर्षीय प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश, 10 वर्षीय रविना पुत्री ओमप्रकाश और 38 वर्षीय उर्मिला पत्नी हरिराम की मौत हो गई. हादसे में अर्पिता पुत्री हरिराम और ईशानी पुत्री श्याम लाल को जख्मी हालत में फलौदी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें से ईशानी की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.