नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को शहरी विकास के लिए देशभर के पांच संस्थानों को पांच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने कि घोषणा की है. उन्होंने बताया कि इनमें प्रत्येक संस्थान के उपर अनुमानित लागत 250 करोड़ रुपये आएगी.
लोकसभा में केंद्रीय बजट 2022-2033 प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि इन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से शहरी क्षेत्रों की शहरी नियोजन पाठ्यक्रम के माध्यम से सहायता की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने भारत के शहरी क्षेत्रों के संपूर्ण विकास के लिए यह निर्णय लिया है. इसके साथ ही 48,000 करोड़ की लागत से 80 लाख प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण भी किया जाएगा.
सीतारमण ने यह भी बताया कि, डिजिटल रजिस्ट्री के लिए डिजिटल हेल्थ इको सिस्टम बनाने पर जोर दिया जाएगा. जिससे जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाया जा सके. आईआईटी बैंगलोर के साथ 23 टेली स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से एक राष्ट्रीय टेली हेल्थ प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Union Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु