श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आज (बुधवार) एक सड़क दुर्घटना में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल हो गए. पुलिस ने कहा, 194 बटालियन के पांच बीएसएफ जवान उरी के पास मोहुरा से बारामूला शहर की ओर जा रहे थे. इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और उनकी गाड़ी शीरी इलाके में पलट गई.
वाहन में सवार एक अधिकारी सहित बीएसएफ के जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
पढ़ें- 2019 के बाद पहली बार बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने बकरीद पर एक दूसरे को मिठाइयां भेंट की
घायल जवानों की पहचान सहायक उप निरीक्षक (ASI) विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल तोता राम, कांस्टेबल अमन दीप और कांस्टेबल जल सिंह के रूप में हुई है.
(आईएएनएस)