ETV Bharat / bharat

J-K: पुंछ में विस्फोटक बरामदगी मामले में यूएपीए के तहत पांच लोग गिरफ्तार - पुंछ में विस्फोटक बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 28 सितंबर को शहर के परेड पार्क में एक आईईडी बरामद (IED recovery case in Poonch) किया गया था. पुलिस ने बताया कि आईईडी को नियंत्रण रेखा के पार से तस्करी कर भारत लाया गया था. पांचों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

IED recovery case in Poonch
पुंछ में विस्फोटक बरामदगी मामला
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 10:21 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हाल ही में एक विस्फोटक बरामद होने के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार (IED recovery case in Poonch) किया गया और उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से तस्करी कर भारत लाया गया था और 28 सितंबर को पुंछ शहर के परेड पार्क में एक महिला से इसे बरामद किया गया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पुंछ) रोहित बसकोत्रा ने संवाददाताओं से कहा, 'महिला ने बताया कि उसके पति मोहम्मद आज़ाद ने उसे आईईडी दिया था. इसके बाद आज़ाद को हिरासत में लिया गया और लगातार पूछताछ के बाद पूरी साजिश का खुलासा हुआ.' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में रहने वाले आज़ाद के मामा टीका खान ने विस्फोटक की व्यवस्था की. बाद में इसे तस्करी के जरिये भारत लाया गया था और कमरदीन व वजाहत ने उसे सौंपा. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.'

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के त्राल में बम निरोधक दस्ता ने आईईडी को डिफ्यूज किया

बसकोत्रा ​​ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति, संदिग्ध सीमा पार तस्कर कमालदीन का नाम भी आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया था, जिसे उसके सहयोगी सज्जाद के साथ एक अभियान के तहत पकड़ा गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के पास से छह किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई. उन्होंने कहा कि कमालदीन के दो भाई नज़र और आतिफ भी पाकिस्तान में हैं और भारतीय हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि पांचों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हाल ही में एक विस्फोटक बरामद होने के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार (IED recovery case in Poonch) किया गया और उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से तस्करी कर भारत लाया गया था और 28 सितंबर को पुंछ शहर के परेड पार्क में एक महिला से इसे बरामद किया गया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पुंछ) रोहित बसकोत्रा ने संवाददाताओं से कहा, 'महिला ने बताया कि उसके पति मोहम्मद आज़ाद ने उसे आईईडी दिया था. इसके बाद आज़ाद को हिरासत में लिया गया और लगातार पूछताछ के बाद पूरी साजिश का खुलासा हुआ.' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में रहने वाले आज़ाद के मामा टीका खान ने विस्फोटक की व्यवस्था की. बाद में इसे तस्करी के जरिये भारत लाया गया था और कमरदीन व वजाहत ने उसे सौंपा. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.'

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के त्राल में बम निरोधक दस्ता ने आईईडी को डिफ्यूज किया

बसकोत्रा ​​ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति, संदिग्ध सीमा पार तस्कर कमालदीन का नाम भी आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया था, जिसे उसके सहयोगी सज्जाद के साथ एक अभियान के तहत पकड़ा गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के पास से छह किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई. उन्होंने कहा कि कमालदीन के दो भाई नज़र और आतिफ भी पाकिस्तान में हैं और भारतीय हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि पांचों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.