नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सीमापुरी के अंतर्गत चार लोगों की दम घुटने से मौत (north east delhi dead bodies) गई. मृतकों में तीन बच्चे और उनकी मां शामिल है. रात में परिवार अंगीठी जलाकर सो गया था, जिसके वजह से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार रात के समय अंगीठी जलाकर सो गया था. सुबह जब देर तक परिवार नहीं उठा तो पड़ोसियों ने जाकर देखा तो मामले का पता चला. आनन-फानन में परिवार के तीन बच्चे और उनकी मां को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार परिवार की दम घुटने से मृत्यु हुई या फिर कुछ और मामला है.
यह भी पढ़ें- West Champaran News: गंडक नदी में नाव पलटी 24 लोग सवार थे, तीन लाश बरामद
इससे पहले मिली खबर के मुताबिक राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक घर के अंदर पांच शव मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि सीमापुरी इलाके में मिले इन शवों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.