बेंगलुरु : बेंगलुरु सीसीबी नारकोटिक्स अधिकारियों ने डार्क वेब पर ड्रग्स खरीदने और ग्राहकों को कोरियर के जरिए बेचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन फरार हो गए.
बता दें, एसीबी गौतम के नेतृत्व वाली टीम ने ब्यादरहल्ली थाना क्षेत्र के एक पीजी में रहने वाले एक ड्रग रैकेट में शामिल होने के आरोप में पांच लोगों गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने 30 लाख की 300 एमडीएमए टैबलेट, एक्स-टेन्सी, 150 एलएसडी स्ट्राइप्स, 250 हैश ऑयल, एक किलो गांजा, पांच फोन और एक बाइक जब्त की है. जानकारी के अनुसार फरार तीन आरोपी हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स खरीदे थे.
अमेजन टेप लगाकर कोरियर
पुलिस ने बताया कि डार्क वेब सहित अन्य वेब साइटों से ड्रग्स की तस्करी की जा रही है. विदेशों से एमडीएमए और एक्स-टेन्सी टैबलेट की खरीद हो रही है. वे बिटकॉइन ( decentralized digital currency) के जरिए फाइनेंस ट्रांसफर कर रहे है और ग्राहकों को अमेजन टेप लगाकर कोरियर के जरिए ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे हैं.
पढ़ें :हैकर ने डोमिनोज के ग्राहकों का डेटा किया लीक, कंपनी ने कहा वित्तीय सूचना सुरक्षित
जीवन में नई शक्ति
सीसीबी पुलिस ने कहा कि ब्यादरहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक आईटी कंपनी का कर्मचारी था. वह ग्राहकों को यह बताकर ड्रग्स बेच रहा था कि उनके पास ड्रग्स होगा तो जीवन में नई शक्ति काम में आएगी. एक अन्य आरोपी एलएलबी का छात्र है.