चेन्नई : तमिलनाडु के वाडापलानी पुलिस हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, हेड कांस्टेबल पर बस स्टैंड पर इंतजार कर रही एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप था, जिसके बाद पांच लोगों पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की थी. लोगों ने शिकायत की थी कि पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी थी.
गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मी की पहचान अरुंबक्कम के राजीव के रूप में हुई. वह केके नगर पुलिस स्टेशन से जुड़ा हुआ है, लेकिन ऑन डयूटी के तहत एमजीआर नगर पुलिस स्टेशन में तैनात है.
भीड़ के द्वारा पुलिसकर्मी राजीव को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. फिलहाल उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है. साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
इस बीच निलंबित पुलिसकर्मी राजीव ने भी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहना है कि उसने महिला को देर रात सड़क पर खड़ा देखा और उसे तुरंत घर जाने के लिए कहा.
इस बीच वहां स्थानीय लोग इकट्ठा हो घए और मेरे साथ बहस करने लगे. जैसे-जैसे बहस आगे बढ़ी, कुछ स्थानीय लोगों ने मुझे हेलमेट से मारना शुरू कर दिया. इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
पढ़ें - आंध्र प्रदेश : टीडीपी नेताओं के काफिले पर पर हमला, दो घायल, वाईएसआर पर आरोप
शिकायत के आधार पर वाडापलानी पुलिस ने पांच लोगों, थंगमणि (24), विग्नेश (24), अश्विन कृष्णा (26), अरुण, कार्तिक (23) को गिरफ्तार किया और पांच धाराओं में मामले दर्ज किए.