हैदराबाद: बीते 28 मई को हैदराबाद में 17 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. वहीं मामले में राजनीतिक पार्टियों के संबंधियों का नाम सामने आने पर विरोधी पार्टियों ने जांच को लेकर चिंता जताई है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
वहीं, बंजारा हिल्स के एसीपी सुदर्शन को इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. रविवार शाम को फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने इनोवा और बेंज का गहन निरीक्षण किया. कहा जा रहा है कि बेंज कार में किशोरी का कुछ सामान मिला है, जिसमें ईयरिंग, जूते और बाल शामिल हैं. हालांकि निरीक्षण में बरामद सबूत के बारे में पुलिस ने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.
यह भी पढ़ें-हैदराबाद गैंगरेप : एक और नाबालिग गिरफ्तार, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट