ETV Bharat / bharat

बारिश के साथ आसमान से बरसीं मछलियां, हक्के-बक्के रह गए लोग - मछली

मामला भदोही जनपद के चौरी क्षेत्र के कंधिया के पास का है. जहां सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरने लगीं. बारिश के दौरान पानी के साथ जैसे ही मछलियां गिरने लगीं तो लोग अचंभित रह गए.

-bhadohi
-bhadohi
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 11:04 PM IST

भदोही : बारिश के मौसम में पानी और ओले गिरना आम बात है, लेकिन अगर आसमान से मछलियां बरसने लगें तो ये आश्चर्य ही होगा. ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला भदोही जनपद से सामने आया है. यहां बारिश के साथ आसमान से मछलियां बरसने लगीं. जिसे देख लोग अचंभित हैं.

मामला भदोही जनपद के चौरी क्षेत्र के कंधिया के पास का है. जहां सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरने लगीं. बारिश के दौरान आसमान से गिरती मछलियों को देख लोग हक्का-बक्का रह गए. लोगों ने बताया कि इस दौरान एक दो नहीं, बल्कि छोटी-छोटी सैकड़ों मछलियां गिरीं. इतनी कि लोग मछलियों को टोकरियों में इकट्ठा करने लगे. हालांकि इन मछलियों को ग्रामीणों ने तालाब और आसपास के गड्ढों में डाल दिया.

मछलियों की बारिश देख लोग अचंभित.
मछलियों की बारिश देख लोग अचंभित.

मौसम विशेषज्ञों ने कही ये बात

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने 50 किलो से ज्यादा मछलियों को इकट्ठा कर गड्ढों और तालाब में छोड़ दिया. वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कभी-कभी निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण ऐसा होता है. नदियों और तालाब के पास बनी चक्रवाती हवा मछलियों को भी उड़ा ले जाती हैं और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के दौरान ऐसा देखने को मिलता है.

पढ़ेंः इस चावल से बने खीर को खाकर भगवान बुद्ध ने तोड़ा था उपवास, वह पीएम और राष्ट्रपति को उपहार में मिलेगा

भदोही : बारिश के मौसम में पानी और ओले गिरना आम बात है, लेकिन अगर आसमान से मछलियां बरसने लगें तो ये आश्चर्य ही होगा. ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला भदोही जनपद से सामने आया है. यहां बारिश के साथ आसमान से मछलियां बरसने लगीं. जिसे देख लोग अचंभित हैं.

मामला भदोही जनपद के चौरी क्षेत्र के कंधिया के पास का है. जहां सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरने लगीं. बारिश के दौरान आसमान से गिरती मछलियों को देख लोग हक्का-बक्का रह गए. लोगों ने बताया कि इस दौरान एक दो नहीं, बल्कि छोटी-छोटी सैकड़ों मछलियां गिरीं. इतनी कि लोग मछलियों को टोकरियों में इकट्ठा करने लगे. हालांकि इन मछलियों को ग्रामीणों ने तालाब और आसपास के गड्ढों में डाल दिया.

मछलियों की बारिश देख लोग अचंभित.
मछलियों की बारिश देख लोग अचंभित.

मौसम विशेषज्ञों ने कही ये बात

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने 50 किलो से ज्यादा मछलियों को इकट्ठा कर गड्ढों और तालाब में छोड़ दिया. वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कभी-कभी निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण ऐसा होता है. नदियों और तालाब के पास बनी चक्रवाती हवा मछलियों को भी उड़ा ले जाती हैं और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के दौरान ऐसा देखने को मिलता है.

पढ़ेंः इस चावल से बने खीर को खाकर भगवान बुद्ध ने तोड़ा था उपवास, वह पीएम और राष्ट्रपति को उपहार में मिलेगा

Last Updated : Oct 19, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.