पुरी : ओडिशा पंचायत चुनाव-2022 के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदान कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ हुआ. हालांकि, इस बीच मतपेटी की लूट और मारपीट की घटनाएं सामने आयीं.
पुरी जिले के ब्रह्मगिरि प्रखंड के चापामानिक पंचायत के कसिझरिया गांव में बदमाशों ने बूथ-9 से मतपेटी लूट ली. आज सुबह बूथ पर कहासुनी हो गई. पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. बाद में सुबह साढ़े दस बजे एक बदमाश मतदान के लिए आया और मतपेटी को लेकर पास के जंगल में भाग गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है.
बदमाशों की पहचान और लूट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इसी तरह जाजपुर जिले के सुजानपुर पंचायत के बूथ-1 पर मतदान प्रक्रिया बाधित रही. कुछ बदमाशों द्वारा बैलेट पेपर की मोहरें लूटने को लेकर दो गुटों में कथित रूप से मारपीट हुई. मामले की सूचना पाकर स्थानीय तहसीलदार मौके पर पहुंचे.
गौरतलब है कि ओडिशा पंचायत चुनाव-2022 के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदान सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल अनुपालन के साथ हुआ. पहले चरण का मतदान 200 जिला परिषद क्षेत्रों के 22,379 बूथों पर हुआ. इसमें से 3,357 बूथ संवेदनशील बूथ हैं. 200 जिला परिषद (ZP) क्षेत्रों के लिए कुल 726 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
ओडिशा के 30 जिलों के 71 ब्लॉकों में 1,669 ग्राम पंचायतों के 67.51 लाख से अधिक लोगों को मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. जिन मतदाताओं के नाम वार्डवार मतदाता सूची में हैं, उन्हें ही वोट डालने की अनुमति होगी. मतदान COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हो रहा है.