नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से बिगड़ते हालातों के बीच कई देश मदद को आगे आए हैं. जहां, अमेरिका ने वैक्सीन के लिए जरूरी रॉ मटेरियल सप्लाई करने का वादा किया तो वहीं, ब्रिटेन और फ्रांस से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आ रहे हैं. इस बीच भारत को रूस की स्पूतनिक-V वैक्सीन की पहली खेप शनिवार को भारत पहुंच गई.
जानकारी के अनुसार भारत को जून तक वैक्सीन की 5 मिलियन खुराक प्राप्त होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन की लगभग 150,000 से 200,000 खेप मई की शुरुआत में और मई के अंत तक 3 मिलियन से अधिक खेप भेजी जाएगी.
भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने ट्वीट किया कि ' ये जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि स्पूतनिक-V वैक्सीन की पहली खेप हैदराबाद पहुंच गई है. कोरोना से लड़ाई में भारत का साथ देने के लिए रूस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. '
-
Happy to share that the first batch of the #SputnikV vaccine delivered in Hyderabad! As #RussiaIndia continue dedicated joint efforts to combat the #COVID19, this move is especially important to support the Indian Government’s endeavors to mitigate deadly 2nd wave & save lives. pic.twitter.com/0zY0bTTOKl
— Nikolay Kudashev 🇷🇺 (@NKudashev) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy to share that the first batch of the #SputnikV vaccine delivered in Hyderabad! As #RussiaIndia continue dedicated joint efforts to combat the #COVID19, this move is especially important to support the Indian Government’s endeavors to mitigate deadly 2nd wave & save lives. pic.twitter.com/0zY0bTTOKl
— Nikolay Kudashev 🇷🇺 (@NKudashev) May 1, 2021Happy to share that the first batch of the #SputnikV vaccine delivered in Hyderabad! As #RussiaIndia continue dedicated joint efforts to combat the #COVID19, this move is especially important to support the Indian Government’s endeavors to mitigate deadly 2nd wave & save lives. pic.twitter.com/0zY0bTTOKl
— Nikolay Kudashev 🇷🇺 (@NKudashev) May 1, 2021
कोरोना वायरस के खिलाफ पंजीकृत वैक्सीन स्पूतनिक वी सबसे जाना-पहचाना नाम है. सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 10 में से सात (74 फीसदी) ने रूसी वैक्सीन के बारे में सुना है. स्पूतनिक-वी दुनिया की दो सबसे पसंदीदा वैक्सीन है.
बता दें, बढ़ते महामारी के इस दौर में कोरोना वैक्सीन ही एकमात्र सहारा है. भारत में इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार के 18 से 45 साल तक के लोगों के टीकाकरण के एलान के बाद वैक्सीन की किल्लत सामने आ रही है.
दरअसल केंद्र सरकार ने 1 मई से देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान का एलान किया है, लेकिन कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है. जिसके कारण वो 1 मई से टीकाकरण शुरू नहीं कर सकते.
पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों पर सोनिया बोलीं- सभी दलों की सहमति से केंद्र बनाए रणनीति
ज्यादातर राज्यों के मुताबिक उनकी तरफ से कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी को वैक्सीन खरीद का ऑर्डर दे दिया गया है, लेकिन कंपनियों के मुताबिक वैक्सीन की सप्लाई में वक्त लगेगा.