पहलगाम: पवित्र अमरनाथ तीर्थ यात्रा के पहले जत्थे को आज तड़के अनंतनाग जिले के नुनवान आधार शिविर से चंदनवाड़ी की ओर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान तीर्थ यात्रियों में उत्साह देखा गया. इस जत्थे में 1997 श्रद्धालु शामिल हैं. तीर्थ यात्रियों के लिए रास्ते में विशेष प्रबंध किए गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच तीर्थ यात्रियों का जत्था आगे बढ़ रहा है.
अनंतनाग के उपायुक्त ने आज तड़के नुनवान बेस कैंप से चंदनवाड़ी की ओर 1997 यात्रियों के एक जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहली बार पवित्र गुफा के दर्शन पर निकले यात्रियों में उत्साह, उत्साह देखा गया. श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे. यात्रियों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. प्रशासन और श्राइन बोर्ड की ओर से नुनवान बेस कैंप से लेकर पवित्र गुफा तक सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं. पड़ावों पर भी विशेष किए गए हैं. अब तक मौसम इस यात्रा के लिए अनुकूल है. इस अवसर पर नोडल अधिकारी, प्रशासनिक सचिव राजस्व, डीआइजी दक्षिण, शिविर निदेशक और नागरिक और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2023: जम्मू प्रशासन ने अब तक 300 फर्जी पंजीकरण परमिट पकड़े
बता दें कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जम्मू में विधिवत पूजा अर्चना के बाद तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पहले जत्थे में 3,488 तीर्थयात्री शामिल थे. श्राइन बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इस पवित्र यात्रा के लिए अब तक तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया है. यह तीर्थयात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी. उल्लेखनीय है कि पिछले साल बादल फटने के चलते बड़ी दुर्घटना हो गई थी.