फिरोजाबाद: जनपद में लव जिहाद का मामला सामने आया है. मेरठ के रहने वाले एक युवक ने अपना असली नाम और धर्म छिपाकर फिरोजाबाद की रहने वाली एक किशोरी से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर ली. इसके बाद वह किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने इस एफआईआर दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है. मामला टूंडला थाना क्षेत्र का है.
टूंडला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 साल की किशोरी की फेसबुक के जरिए एक युवक से दोस्ती हो गई. मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के निवासी मोइन ने अपना वास्तविक नाम छिपाकर अंश नाम से किशोरी से दोस्ती की. जो धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई. एक जनवरी को मोइन खान से अंश बना यह शख्स किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया.
इस मामले में पीड़िता के पिता ने टूंडला कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई. टूंडला पुलिस ने सर्विलांस के जरिए रविवार को आरोपी को गांव मोहम्मदाबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही किशोरी को भी बरामद कर लिया. पूछताछ में किशोरी के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मोइन खान को जेल भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी ने अपने छद्म नाम से किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया था.
यह भी पढ़ें: बहन के देवर ने चेहरे पर फेंका एसिड, 20 साल बाद दर्ज हुई एफआईआर