ETV Bharat / bharat

फिरोजाबाद में ऑनर किलिंग, बाप ने ही रेत दिया बेटी का गला - honor murder case

फिरोजाबाद में एक पिता ने ही अपनी बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी. मामले में आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ईटीवी भारत
firozabad honor killing horror
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 1:15 PM IST

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां चूड़ी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने बेटी का गला रेत दिया और घटना को कुबूल कर लिया है. प्रथम दृष्टया यह ऑनर किलिंग का है क्योंकि पिता ने खुद सब स्वीकार करते हुए हत्या के पीछे की वजह बताई है. हालांकि पुलिस जांच के बाद कुछ कहने की बात कह रही है.

जानकारी देते एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण

मामला फिरोजाबाद का है. यहां चूड़ी झलाई का काम करने वाले मनोज राठौर ने अपनी 19 साल की बेटी की हत्या कर दी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने बताया कि एटा के रहने वाले दूसरी जाति के लड़के से उनकी बेटी के प्रेम संबंध थे.

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में फायरिंग, मस्जिद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

लव मैरिज करने के लिए वह परिवार पर दबाव डाल रही थी. पिता ने बताया कि उनकी गैरमौजूदगी में बेटी ने 12 जुलाई की रात को लड़के को घर पर बुलाया था. तभी वे पहुंच गए. आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद बेटी उसे धमकी देने लगी थी, इसीलिए उसने हत्या कर दी.

एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण ने कहा कि पिता ने बेटी की हत्या की है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पिता ने हत्या कबूल की है. जांच के बाद ही ऑनर किलिंग के बारे में कुछ कहा जा सकेगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां चूड़ी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने बेटी का गला रेत दिया और घटना को कुबूल कर लिया है. प्रथम दृष्टया यह ऑनर किलिंग का है क्योंकि पिता ने खुद सब स्वीकार करते हुए हत्या के पीछे की वजह बताई है. हालांकि पुलिस जांच के बाद कुछ कहने की बात कह रही है.

जानकारी देते एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण

मामला फिरोजाबाद का है. यहां चूड़ी झलाई का काम करने वाले मनोज राठौर ने अपनी 19 साल की बेटी की हत्या कर दी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने बताया कि एटा के रहने वाले दूसरी जाति के लड़के से उनकी बेटी के प्रेम संबंध थे.

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में फायरिंग, मस्जिद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

लव मैरिज करने के लिए वह परिवार पर दबाव डाल रही थी. पिता ने बताया कि उनकी गैरमौजूदगी में बेटी ने 12 जुलाई की रात को लड़के को घर पर बुलाया था. तभी वे पहुंच गए. आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद बेटी उसे धमकी देने लगी थी, इसीलिए उसने हत्या कर दी.

एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण ने कहा कि पिता ने बेटी की हत्या की है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पिता ने हत्या कबूल की है. जांच के बाद ही ऑनर किलिंग के बारे में कुछ कहा जा सकेगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.