फिराेजाबाद : जिले के शिकोहाबाद में गुरुवार की रात खैरगढ़ इलाके से एक बारात आई थी. शादी का पूरा कार्यक्रम एक गेस्ट हाउस में था. घरातियाें ने बारातियाें का आदर-सत्कार किया. बैंडबाजों के साथ धूमधाम से बारात चढ़ी. नाचते-गाते पहुंचे बारातियाें ने खाना भी खाया. इसके बाद जयमाला की रस्म शुरू हुई. दुल्हन हाथ में जयमाला लेकर स्टेज पर चढ़ रही थी. इस दौरान दूल्हे ने अचानक दुल्हन का हाथ पकड़कर खींच लिया. इससे दुल्हन गिर गई. इस पर दुल्हन का पारा हाई हाे गया. उसने शादी से ही इंकार कर दिया. इसे लेकर दाेनाें पक्षाें में मारपीट भी हुई. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.
खैरगढ़ इलाके के गांव रसैनी के आदेश की शादी जसराना इलाके के गांव जाजूमई निवासी कुमारी मनोज से साथ तय हुई थी. लड़की वालाें ने शादी के लिए इलाके के एक गेस्ट हाउस काे बुक किया था. गुरुवार काे शादी की तारीख पर शिकोहाबाद के गेस्ट हाउस में बारात पहुंची. इस दौरान घरातियाें ने बारातियाें का सत्कार किया. इसके कुछ देर बाद शादी की रस्में शुरू हाे गईं.
थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि बाराती डीजे के साथ नाचते-गाते गेस्ट हाउस में पहुंचे. इसके बाद बारातियाें ने खाना खाया. इसके बाद जयमाला की तैयारियां शुरू हाे गईं. दुल्हन हाथ में जयमाला लेकर स्टेज पर चढ़ रही थी. दुल्हन के साथ कुछ अन्य युवतियां और महिलाएं भी थीं. दूल्हा स्टेज पर पहले से मौजूद था. इस दौरान दूल्हे ने अचानक दुल्हन का हाथ पकड़ कर खींच लिया. इससे दुल्हन स्टेज पर ही गिर गई. इससे दुल्हन का पारा हाई हाे गया. दुल्हन पक्ष के लाेग भी दूल्हे की इस हरकत पर नाराजगी जताने लगे. इस पर स्टेज पर ही मारपीट शुरू हो गई.
बाराती और घराती आपस में भिड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. दूल्हा समेत कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले आई. दोनों पक्षों ने लड़की को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने इस तरह के युवक से शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई. थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास जारी है. अगर बात नहीं बनती है तो कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : प्रेमिका के भाइयों को फंसाने के लिए रची साजिश, मामला फर्जी निकलने पर आराेपी गिरफ्तार