ETV Bharat / bharat

यूपी के हापुड़ में पेशी पर आए कैदी की गोली मारकर हत्या, सिपाही घायल - हरियाणा से आए कैदी की हत्या

हापुड़ में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात हुई. जहां दिनदहाड़े कचहरी के बाहर बदमाशों ने हरियाणा से पेशी पर आए कैदी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें कैदी की मौत हो गई.

Etv Bharat
हापुड़ में कैदी की हत्या
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 2:03 PM IST

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में दिनदहाड़े कचहरी के बाहर बदमाशों ने हरियाणा से पेशी पर आए कैदी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें कैदी की मौत हो गई. हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मामला हापुड़ कोतवाली के कचहरी का है. बताया जा रहा है कि हमले में हरियाणा पुलिस का सिपाही भी घायल हुआ है.

जानकारी देते एसपी दीपक भूकर.

मामला जनपद के हापुड़ सदर कोतवाली क्षेत्र का है. हापुड़ सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के बीचोबीच भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित हापुड़ कोर्ट के बाहर हरियाणा पुलिस फरीदाबाद निवासी कैदी लखन पाल को हापुड़ कोर्ट में पेशी पर लेकर आई थी. जैसे ही कचहरी के बाहर पुलिस कैदी लखनपाल को गाड़ी से लेकर उतरी. तभी 3-4 बदमाशों ने लखनपाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि लखनपाल को 4-5 से गोलियां लगी. वहीं, गोली लगने से हरियाणा पुलिस में सिपाही भी घायल हो गया.

आनन-फानन में घायल कैदी लखनपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मेरठ आईजी प्रवीण कुमार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- आतंकी सैफुल्लाह के मोबाइल से मिले 16 संदिग्ध नंबर, अलर्ट मोड पर जांच एजेंसियां

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि हरियाणा पुलिस एक कैदी को हापुड़ कोर्ट में लेकर आई थी. कचहरी के गेट से 25 मीटर की दूरी पर गाड़ी से उतरते समय 3-4 अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. घायल कैदी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में दिनदहाड़े कचहरी के बाहर बदमाशों ने हरियाणा से पेशी पर आए कैदी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें कैदी की मौत हो गई. हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मामला हापुड़ कोतवाली के कचहरी का है. बताया जा रहा है कि हमले में हरियाणा पुलिस का सिपाही भी घायल हुआ है.

जानकारी देते एसपी दीपक भूकर.

मामला जनपद के हापुड़ सदर कोतवाली क्षेत्र का है. हापुड़ सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के बीचोबीच भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित हापुड़ कोर्ट के बाहर हरियाणा पुलिस फरीदाबाद निवासी कैदी लखन पाल को हापुड़ कोर्ट में पेशी पर लेकर आई थी. जैसे ही कचहरी के बाहर पुलिस कैदी लखनपाल को गाड़ी से लेकर उतरी. तभी 3-4 बदमाशों ने लखनपाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि लखनपाल को 4-5 से गोलियां लगी. वहीं, गोली लगने से हरियाणा पुलिस में सिपाही भी घायल हो गया.

आनन-फानन में घायल कैदी लखनपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मेरठ आईजी प्रवीण कुमार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- आतंकी सैफुल्लाह के मोबाइल से मिले 16 संदिग्ध नंबर, अलर्ट मोड पर जांच एजेंसियां

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि हरियाणा पुलिस एक कैदी को हापुड़ कोर्ट में लेकर आई थी. कचहरी के गेट से 25 मीटर की दूरी पर गाड़ी से उतरते समय 3-4 अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. घायल कैदी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 16, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.