ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : सिरफिरे आशिक ने पटना में दिनदहाड़े लड़की को रोककर मारी गोली, खुद को भी गोली से उड़ाया - सिरफिरे आशिक की करतूत

बिहार के मसौढ़ी में एक सिरफिरे आशिक ने लड़की को सरेराह गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसका अगला कदम और भी दहला देने वाला था. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि अगले ही पल ऐसा होने वाला है. तभी एक गोली चली और..

बिहार के मसौढ़ी में एक सिरफिरे आशिक की करतूत
इसी जगह पर लड़की को मारी गोली, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 6:00 PM IST

पटना : बिहार के मसौढ़ी अनुमंडल स्थित तारेगना गांव में तब अफरा-तफरी मच गई जब एक सिरफिरे आशिक ने सरेराह लड़की को गोली मार दी. गोली लगते ही लड़की तड़पकर गिर गई. वहीं युवक ने भी अपनी कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और ट्रिगर दबा दिया. एक साथ दो गोलियों की आवाज सुनकर लोग दहल उठे. पहली गोली चली तो लोग पहले माजरा समझ नहीं पाए, लेकिन जब लड़के ने खुद को गोली से उड़ा लिया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर अस्पताल पहुंचाने का काम किया.

ये भी पढ़ें- Patna News: मसौढ़ी के बेर्रा गांव में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, तोड़े गए 13 घर

मसौढ़ी में सिरफिरे आशिक की करतूत : दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़के की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया. वहीं लड़की को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लड़की को नाक और होंठ के बीच गोली मारी गई है. उसे होश है लेकिन हालत काफी गंभीर है. गोली जबड़े में ही कहीं फंसी हुई लग रही है.

प्रेम प्रसंग में गोलीबारी और खुदकुशी की वारदात : लड़का और लड़की दोनों पड़ोसी बताए जा रहे हैं. मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने वारदात को लेकर बताया कि शुरुआती जांच में ये लव अफेयर का मामला लग रहा है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच आगे बढ़ा रही है. पुलिस ने बताया कि लड़के के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

"प्रथम दृष्टया ये मामला प्रेम प्रसंग का दिखाई दे रहा है. पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. हमने शव को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."- संजय कुमार, मसौढ़ी थानाध्यक्ष

पटना : बिहार के मसौढ़ी अनुमंडल स्थित तारेगना गांव में तब अफरा-तफरी मच गई जब एक सिरफिरे आशिक ने सरेराह लड़की को गोली मार दी. गोली लगते ही लड़की तड़पकर गिर गई. वहीं युवक ने भी अपनी कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और ट्रिगर दबा दिया. एक साथ दो गोलियों की आवाज सुनकर लोग दहल उठे. पहली गोली चली तो लोग पहले माजरा समझ नहीं पाए, लेकिन जब लड़के ने खुद को गोली से उड़ा लिया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर अस्पताल पहुंचाने का काम किया.

ये भी पढ़ें- Patna News: मसौढ़ी के बेर्रा गांव में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, तोड़े गए 13 घर

मसौढ़ी में सिरफिरे आशिक की करतूत : दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़के की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया. वहीं लड़की को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लड़की को नाक और होंठ के बीच गोली मारी गई है. उसे होश है लेकिन हालत काफी गंभीर है. गोली जबड़े में ही कहीं फंसी हुई लग रही है.

प्रेम प्रसंग में गोलीबारी और खुदकुशी की वारदात : लड़का और लड़की दोनों पड़ोसी बताए जा रहे हैं. मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने वारदात को लेकर बताया कि शुरुआती जांच में ये लव अफेयर का मामला लग रहा है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच आगे बढ़ा रही है. पुलिस ने बताया कि लड़के के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

"प्रथम दृष्टया ये मामला प्रेम प्रसंग का दिखाई दे रहा है. पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. हमने शव को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."- संजय कुमार, मसौढ़ी थानाध्यक्ष

Last Updated : Sep 21, 2023, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.