पानीपत: मंगलवार को पानीपत स्पिनिंग मिल में आग लग गई थी. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी मिल जलकर राख हो गई. संकरी गलियों के चलते दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कत हुई. दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इस बीच एक ऐसी वीडियो भी सामने आया. जिसे देखकर हर कोई वाह-वाह करने को मजबूर हो गया.
दरअसल जिस मिल में आग लगी थी उसकी छत पर देश का झंडा लगा था. दमकल विभाग के कर्मचारी की नजर उस झंडे पर पड़ी. उसने देखा कि आग धीरे-धीरे बिल्डिंग में फैल रही थी. बिना कोई देरी किए दमकल विभाग का फायरमैन सुनील अपनी जान जोखिम में डालकर चारों तरफ आग से घिरी बिल्डिंग पर चढ़ गया और झंडे को उतार दिया. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो इस फायरमैन की तारीफ करते नहीं थक रहा. फायरमैन सुनील से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि
हम पुलिस और आर्मी के जवानों की तरह ही लोगों की सुरक्षा करने की शपथ लेते हैं. जिसको पूरा करने मैं हर वक्त कोशिश करता हूं. देश का मान सम्मान तिरंगा है. इस तिरंगे के लिए मैं अपने प्राण न्यौछावर करने का जज्बा रखता हूं. इसी जज्बे के साथ मैंने बिल्डिंग पर चढ़कर तिरंगे को सलामत उतार दिया -सुनील फायरमैन
आपको बता दें कि पानीपत के भारत नगर में एक स्पिनिंग मिल में डीजल मशीन की चिंगारी से आग लग गई थी. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया. पूरी मिल देखते ही देखते जलकर खाक हो गई. दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जैसे ही सुनील की नजर बिल्डिंग पर लगे झंडे पर पड़ी तो उसने बिना कोई देरी किए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बिल्डिंग के पास लगाया. बिल्डिंग चारों तरफ से भयंकर आग से घिरी हुई थी. इसके बावजूद जान की परवाह ना करते हुए फायरमैन सुनील ने बिल्डिंग पर चढ़कर झंडे को उतार लिया.