ETV Bharat / bharat

गुजरात में पीएम के प्रशंसकों की पहली पसंद बना 'मोदी बम'

कोविड के बाद पहली बार गुजरात के अहमदाबाद के पटाखा बाजार में पहले जैसी रौनक देखी जा रही है. अहमदाबाद के रायपुर पटाखा बाजार में सबसे अधिक मांग सुपर डीलक्स 555 मोदी बम की है. पढ़ें पूरी खबर... Firecrackers business, Diwali Firecrackers business, Firecrackers featuring PM Modi picture

Firecrackers featuring PM Modi picture
अहमदाबाद के पटाखा दुकान में बिक रहा है सुपर डीलक्स 555 मोदी बम.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 9:00 AM IST

प्रधानमंत्री के प्रशंसकों की पहली पसंद बना मोदी बम, अहमदाबाद के पटाखा कारोबार में तेजी से दुकानदार खुश

अहमदाबाद : दिवाली नजदीक आते ही अहमदाबाद के पटाखा बाजारों में त्योहारी हलचल महसूस की जा सकती है. रायपुर पटाखा बाजार, अहमदाबाद का सबसे पुराना बाजार है. यहां की दुकानें तरह-तरह के पटाखों से भरी हुई हैं. यहां के दुकानदारों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला एक बम विशेष रूप से लोगों को आकर्षित कर रहा है.

पटाखा विक्रेता कार्तिक मोदी ने बताया कि बहुत सारे लोग मोदी जी को पसंद करते हैं. इनके लिए ये बम (सुपर डीलक्स 555 मोदी बम) हम लोगों ने बनवाया है. लोग सामने से मांगते हैं कि मोदी जी का बम दे दो. 'सुपर डीलक्स 555 मोदी बम' के नाम से मशहूर ये पटाखा, प्रधानमंत्री के प्रशंसकों की खरीदारी का जरूरी हिस्सा बन गया है.

ग्राहक महेश सोनी ने बताया कि महेश कुमार सोनी ने कहा कि मैंने यहां खास मोदी ब्रांड के पटाखे देखे. जो मुझे अच्छे लगे. तो मैंने ये पटाखे लिए हैं और 10 पैकेट मैंने ये ले लिए हैं. उसके अलावा भी नाजी बम, चक्काड़ी, फूलझड़ी, तारा बंडल, बहुत सारे पटाखे लिए हैं. पिछले पांच साल से मैं यहीं से पटाखे खरीदता हूं.

ये भी पढ़ें

मोदी बम के अलावा ड्रोन पटाखे, हेलीकॉप्टर पटाखे, डक पटाखे और डेटोनेटर गन जैसी दूसरी आतिशबाजियों की भी खूब बिक्री हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि कोविड काल के बाद इस बार कारोबार में काफी तेजी आई है.

प्रधानमंत्री के प्रशंसकों की पहली पसंद बना मोदी बम, अहमदाबाद के पटाखा कारोबार में तेजी से दुकानदार खुश

अहमदाबाद : दिवाली नजदीक आते ही अहमदाबाद के पटाखा बाजारों में त्योहारी हलचल महसूस की जा सकती है. रायपुर पटाखा बाजार, अहमदाबाद का सबसे पुराना बाजार है. यहां की दुकानें तरह-तरह के पटाखों से भरी हुई हैं. यहां के दुकानदारों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला एक बम विशेष रूप से लोगों को आकर्षित कर रहा है.

पटाखा विक्रेता कार्तिक मोदी ने बताया कि बहुत सारे लोग मोदी जी को पसंद करते हैं. इनके लिए ये बम (सुपर डीलक्स 555 मोदी बम) हम लोगों ने बनवाया है. लोग सामने से मांगते हैं कि मोदी जी का बम दे दो. 'सुपर डीलक्स 555 मोदी बम' के नाम से मशहूर ये पटाखा, प्रधानमंत्री के प्रशंसकों की खरीदारी का जरूरी हिस्सा बन गया है.

ग्राहक महेश सोनी ने बताया कि महेश कुमार सोनी ने कहा कि मैंने यहां खास मोदी ब्रांड के पटाखे देखे. जो मुझे अच्छे लगे. तो मैंने ये पटाखे लिए हैं और 10 पैकेट मैंने ये ले लिए हैं. उसके अलावा भी नाजी बम, चक्काड़ी, फूलझड़ी, तारा बंडल, बहुत सारे पटाखे लिए हैं. पिछले पांच साल से मैं यहीं से पटाखे खरीदता हूं.

ये भी पढ़ें

मोदी बम के अलावा ड्रोन पटाखे, हेलीकॉप्टर पटाखे, डक पटाखे और डेटोनेटर गन जैसी दूसरी आतिशबाजियों की भी खूब बिक्री हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि कोविड काल के बाद इस बार कारोबार में काफी तेजी आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.