ETV Bharat / bharat

नासिक में एक और बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित - fire in bus

महाराष्ट्र के नासिक में बस में आग लगने की दूसरी घटना सामने आयी है. इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Fire on a bus going to Vani in Nashik
नासिक में एक और बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 10:01 PM IST

नासिक: महाराष्ट्र में नासिक जिले के वाणी इलाके में शनिवार दोपहर को एक सरकारी बस में आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. यह हादसा उस समय हुआ जब बस नासिक से वाणी की ओर जा रही थी. तभी बस में अचानक आग लगी गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय निवासियों और प्रशासन ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सकता है. घटना की जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बस में 33 यात्री सवार थे. जैसे ही बस में आग लगी तुरंत यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया. लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. क्योंकि देखते ही देखते आग की लपटें पूरी बस में फैल गयी और बस धूं -धूं कर जलने लगी.

एक अधिकारी ने बताया कि सप्तश्रृंग गढ में टोल प्लाजा के समीप बस में आग लग गई और ऐसी संभावना है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी. उन्होंने कहा, बस के चालक एस बी गरूड़ और संवाहक सुरेखा खालते ने सूझबूझ दिखायी और यह सुनिश्चित किया कि सभी 33 यात्री सुरक्षित उतर जाएं. कुछ समय बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया. यह बस पिंपलगांव बसवंत डिपो की थी.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नासिक में ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लगी, 12 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

बता दें, बस में आग ल्रगने की इस घटना से महज कुछ घंटे पहले सुबह करीब सवा पांच बजे एक अन्य दुर्घटना में नासिक के नंदूर नाका पर एक ट्रेलर ट्रक से टक्कर के बाद एक निजी बस में आग लग गई, जिसमें 12 व्यक्तियों की जान चली गयी एवं 43 अन्य घायल हो गये.

नासिक: महाराष्ट्र में नासिक जिले के वाणी इलाके में शनिवार दोपहर को एक सरकारी बस में आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. यह हादसा उस समय हुआ जब बस नासिक से वाणी की ओर जा रही थी. तभी बस में अचानक आग लगी गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय निवासियों और प्रशासन ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सकता है. घटना की जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बस में 33 यात्री सवार थे. जैसे ही बस में आग लगी तुरंत यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया. लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. क्योंकि देखते ही देखते आग की लपटें पूरी बस में फैल गयी और बस धूं -धूं कर जलने लगी.

एक अधिकारी ने बताया कि सप्तश्रृंग गढ में टोल प्लाजा के समीप बस में आग लग गई और ऐसी संभावना है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी. उन्होंने कहा, बस के चालक एस बी गरूड़ और संवाहक सुरेखा खालते ने सूझबूझ दिखायी और यह सुनिश्चित किया कि सभी 33 यात्री सुरक्षित उतर जाएं. कुछ समय बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया. यह बस पिंपलगांव बसवंत डिपो की थी.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नासिक में ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लगी, 12 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

बता दें, बस में आग ल्रगने की इस घटना से महज कुछ घंटे पहले सुबह करीब सवा पांच बजे एक अन्य दुर्घटना में नासिक के नंदूर नाका पर एक ट्रेलर ट्रक से टक्कर के बाद एक निजी बस में आग लग गई, जिसमें 12 व्यक्तियों की जान चली गयी एवं 43 अन्य घायल हो गये.

Last Updated : Oct 8, 2022, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.