ETV Bharat / bharat

मिजोरम के जंगलों में लगी आग बस्ती क्षेत्रों में पहुंची - लुंगलेई शहर

मिजोरम के विभिन्न हिस्सों में जंगल में भीषण आग लगने से भूमि के विशाल हिस्से को नुकसान पहुंचा है जिसके चलते मुख्यमंत्री जोरमथंगा को केन्द्र की मदद मांगनी पड़ी है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जोरमथंगा ने वायुसेना से मदद मांगी है और वायुसेना ने लुंगलेई और उसके आसपास के इलाकों में आग बुझाने के लिये अपने दो हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है.

Fire in the forest of Mizoram reached to settlement areas
मिजोरम के जंगलों में लगी आग बस्ती क्षेत्रों में पहुंची
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 11:36 AM IST

आईजोल: मिजोरम स्थित लुंगलेई के जंगलों में लगी आग अब बस्तियों में फैलने लगी है. 25 अपैल 2021 को राज्य सरकार ने आग को रोकने के लिए भारतीय वायु सेना की मदद मांगी थी. जिसे चलते भारतीय वायु सेना ने लुंगलेई और उससे लगे इलाकों में आग को बुझाने के लिए बंबी बकैट (Bambi Bucket) से लैस दो Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तैनात किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा से बात की और आगजनी से राज्य के कई क्षेत्र में पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर कहा कि इस संकट पर काबू पाने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है . हम सभी मिजोरम के लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.

मिजोरम के जंगलों में लगी आग बस्ती क्षेत्रों में पहुंची

मिजोरम Keyiekhrie Kire के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक के अनुसार, फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (FSI) सैटेलाइट ने 26 अप्रैल, 2021 की शाम तक लुंगलेई में आग से प्रभावित क्षेत्र की कुल 427.88 हेक्टेयर भूमि को रिकॉर्ड किया.

पढ़ें: कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

अधिकारियों के मुताबिक लुंगलेई, लोंगतलाई, हनाहथियाल, सिहाना तथा सेरछिप जिलों में जंगलों में लगी आग के कारण राज्य सरकार ने मदद का अनुरोध किया था। हालांकि दावानल में किसी की मौत की सूचना नहीं है.

इन पांच जिलों में लुंगलेई और लोंगतलाई दावानल से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

आईजोल: मिजोरम स्थित लुंगलेई के जंगलों में लगी आग अब बस्तियों में फैलने लगी है. 25 अपैल 2021 को राज्य सरकार ने आग को रोकने के लिए भारतीय वायु सेना की मदद मांगी थी. जिसे चलते भारतीय वायु सेना ने लुंगलेई और उससे लगे इलाकों में आग को बुझाने के लिए बंबी बकैट (Bambi Bucket) से लैस दो Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तैनात किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा से बात की और आगजनी से राज्य के कई क्षेत्र में पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर कहा कि इस संकट पर काबू पाने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है . हम सभी मिजोरम के लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.

मिजोरम के जंगलों में लगी आग बस्ती क्षेत्रों में पहुंची

मिजोरम Keyiekhrie Kire के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक के अनुसार, फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (FSI) सैटेलाइट ने 26 अप्रैल, 2021 की शाम तक लुंगलेई में आग से प्रभावित क्षेत्र की कुल 427.88 हेक्टेयर भूमि को रिकॉर्ड किया.

पढ़ें: कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

अधिकारियों के मुताबिक लुंगलेई, लोंगतलाई, हनाहथियाल, सिहाना तथा सेरछिप जिलों में जंगलों में लगी आग के कारण राज्य सरकार ने मदद का अनुरोध किया था। हालांकि दावानल में किसी की मौत की सूचना नहीं है.

इन पांच जिलों में लुंगलेई और लोंगतलाई दावानल से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

Last Updated : Apr 28, 2021, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.