चंडीगढ़: चंडीगढ़ पीजीआई के नेहरू अस्पताल में आग लगने से भगदड़ मच गई. आग लगने के कारण नेहरू अस्पताल में सभी कंप्यूटर बंद हो गए. इमरजेंसी और आईसीयू तक धुआं पहुंच गया, जिसके चलते मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गई. आग लगने की सूचना देखते-ही देखते पीजीआई में चारों तरफ फैल गई. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड इमरजेंसी को आने वाले रास्ते को बंद करने में जुट गए.
चंडीगढ़ पीजीआई में लगी आग: चंडीगढ़ पीजीआई में आग लगने की सूचना देर रात करीब 12:22 बजे फायर विभाग को मिली. जब पीजीआई के दमकल विभाग की गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया गया तो चंडीगढ़ के फायर स्टेशन को सूचना देकर फायर टेंडर मंगवाए गए. इसके बाद सेक्टर- 17 सहित कई फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन अभी भी पीजीआई में धुआं बहुत ज्यादा फैला है. जिसके चलते वार्ड में परेशानी हो रही है.
415 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया: राहत की बात यह है कि सभी मरीजों को सुरक्षित वार्डों में पहुंचा दिया गया है. जो मरीज वेंटिलेटर पर है वह भी सुरक्षित हैं. उन्हें सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है. भीषण अग्निकांड के बीच कुल 415 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और उन्हें पीजीआई में सुरक्षित वार्डों में शिफ्ट किया गया है. इनमें गर्भवती महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. गर्भवती और प्रसूता को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है. जहां आग लगी थी वहां तीन महीने से लेकर तीन साल तक के बच्चे भर्ती हैं. आग लगने के कारण मरीज के परिजनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: पंजाब में चलती बस में लगी भीषण आग, भयंकर लपटों से घिरी बस धूं-धूंकर जली
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी आग: बताया जा रहा है कि कंप्यूटर कक्ष में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. आग लगने की सूचना मिलते ही रेजिडेंट्स फैकल्टी, अस्पताल प्रशासन और इंजीनियर फौरन कार्रवाई में जुट गए. आनन फानन में सभी मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया. मरीजों को निकालने के लिए क्रेन की भी मदद ली गई. राहत की बात यह है कि अभी तक आग लगने की वजह से किसी तरह के को जनहानि की सूचना नहीं है. हालांकि आग लगने से अस्पताल में भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: Fire In Palwal Civil Hospital: पलवल सिविल अस्पताल परिसर में लगी भीषण आग, पावर सप्लाई लाइन जलने से बिजली गुल