ETV Bharat / bharat

गुजरात : अहमदाबाद में इमारत के सातवीं मंजिल में लगी आग, लड़की की मौत - gujarat ahmedabad fire news

गुजरात के शाहीबाग इलाके में एक इमारत में आग लग गई है. मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंच गई और घटनास्थल से अग्निशमक कर्मचारियों ने 17 साल की एक लड़की को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं. घर के अन्य चार सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए हैं.

इमारत में आग
इमारत में आग
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 1:28 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को एक रिहायशी इमारत के सातवें मंडिले पर एक फ्लैट में आग लग जाने से 17 साल की एक किशोरी की मौत हो गई और उसके परिवार के चार अन्य सदस्य अपनी जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शाहीबाग इलाके में 11 मंजिला ऑर्चिड ग्रीन सोसाइटी में सुबह के समय हुई. संभागीय अग्निशमन अधिकारी ओम जडेजा ने कहा, "दमकलकर्मियों ने सातवें तल पर स्थित इस फ्लैट की बालकनी से प्रांजल जीरवाला को निकाला. उसे बेहाशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई." उन्होंने बताया कि इस भवन के शीर्ष तल से कम से कम 40 लोगों को सुरक्षित बाहर लाया गया.

  • Gujarat | A fire broke out on the seventh floor of a building near Girdharnagar Circle in the Shahibaug area of ​​Ahmedabad. Fire tenders are present on the spot. More details awaited. pic.twitter.com/b7eKIRtPDk

    — ANI (@ANI) January 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जडेजा ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि विद्युत तारों के अत्यधिक गर्म हो जाने के कारण आग लगी क्योंकि संबंधित फ्लैट के बाथरूम में गीजर चालू रह गया था. उन्होंने कहा, "सुरेश जीरवाला के फ्लैट में आग लगी जहां वह अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ रहते थे. उनके साथ उनकी भतीजी भी रह रही थी. सुबह वह नहाने गई और उसका बेडरूम बंद था. अचानक आग लग गई और और बेडरूम में फैल गई." अधिकारी ने बताया कि जैसे ही आग की लपटें उठने लगीं, सुरेश जीरवाला, उनकी पत्नी और दो बच्चे बाहर भागे लेकिन प्रांजल अंदर फंस गई. उन्होंने कहा, "वह फ्लैट की बालकनी से मदद के लिए चिल्लाई. बालकनी में लोहे की ग्रिल लगी थी."

जडेजा ने कहा, "बचावकर्मियों का एक दल आठवें तल से एक सीढ़ी एवं अन्य उपकरणों की मदद से उस फ्लैट तक गया और ग्रिल को काटा." उन्होंने बताया कि जब लड़की को निकाला गया तब वह बेहोश जरूर थी लेकिन उसके शरीर में हरकत थी. उन्होंने कहा कि उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका क्योंकि वह बुरी तरह झुलस चुकी थी और सदमे में भी थी. जडेजा ने बताया कि 15 दमकल गाड़ियों ने 35-40 मिनट में आग पर काबू पा लिया.

(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को एक रिहायशी इमारत के सातवें मंडिले पर एक फ्लैट में आग लग जाने से 17 साल की एक किशोरी की मौत हो गई और उसके परिवार के चार अन्य सदस्य अपनी जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शाहीबाग इलाके में 11 मंजिला ऑर्चिड ग्रीन सोसाइटी में सुबह के समय हुई. संभागीय अग्निशमन अधिकारी ओम जडेजा ने कहा, "दमकलकर्मियों ने सातवें तल पर स्थित इस फ्लैट की बालकनी से प्रांजल जीरवाला को निकाला. उसे बेहाशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई." उन्होंने बताया कि इस भवन के शीर्ष तल से कम से कम 40 लोगों को सुरक्षित बाहर लाया गया.

  • Gujarat | A fire broke out on the seventh floor of a building near Girdharnagar Circle in the Shahibaug area of ​​Ahmedabad. Fire tenders are present on the spot. More details awaited. pic.twitter.com/b7eKIRtPDk

    — ANI (@ANI) January 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जडेजा ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि विद्युत तारों के अत्यधिक गर्म हो जाने के कारण आग लगी क्योंकि संबंधित फ्लैट के बाथरूम में गीजर चालू रह गया था. उन्होंने कहा, "सुरेश जीरवाला के फ्लैट में आग लगी जहां वह अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ रहते थे. उनके साथ उनकी भतीजी भी रह रही थी. सुबह वह नहाने गई और उसका बेडरूम बंद था. अचानक आग लग गई और और बेडरूम में फैल गई." अधिकारी ने बताया कि जैसे ही आग की लपटें उठने लगीं, सुरेश जीरवाला, उनकी पत्नी और दो बच्चे बाहर भागे लेकिन प्रांजल अंदर फंस गई. उन्होंने कहा, "वह फ्लैट की बालकनी से मदद के लिए चिल्लाई. बालकनी में लोहे की ग्रिल लगी थी."

जडेजा ने कहा, "बचावकर्मियों का एक दल आठवें तल से एक सीढ़ी एवं अन्य उपकरणों की मदद से उस फ्लैट तक गया और ग्रिल को काटा." उन्होंने बताया कि जब लड़की को निकाला गया तब वह बेहोश जरूर थी लेकिन उसके शरीर में हरकत थी. उन्होंने कहा कि उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका क्योंकि वह बुरी तरह झुलस चुकी थी और सदमे में भी थी. जडेजा ने बताया कि 15 दमकल गाड़ियों ने 35-40 मिनट में आग पर काबू पा लिया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 7, 2023, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.