दिल्ली : राजधानी में आज (बुधवार) सुबह सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लग गई, जैसे ही आग लगने की सूचना अस्पताल प्रशासन को पता चली, वैसे ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दे दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल के नौ वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं इस दौरान करीब 50 मरीजों को आनन-फानन में अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया.
पढ़ें- कोलकाता की एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौजूद
बता दें कि सफदरजंग अस्पताल में आईसीयू के प्रथम तल पर आग लगी थी (यह ब्लॉक तीन मंजिला है). इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, फिलहाल आग पर अब काबू पा लिया गया है. अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.