गांधीनगर : गुजरात में वडोदरा के सावली गोठड़ा के पास शिवम पेट्रोकेम इंडस्ट्रीज कंपनी में सुबह रिएक्टर में विस्फोट होने की वजह से भीषण आग लग गई. आग लगने की सुचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस सहित प्रशासन में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक 6 घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सावली जन्मोत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
पढ़ें : चोरों को प्लाईवुड की दुकान में नहीं मिली नगदी तो लगा दी आग
4 लोगों गंभीर रुप से घायल है जिनकों बेहतर उपचार के लिए वडोदरा में एसजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि प्रशासन ने कंपनी के आसपास के खेतों में रहने वाले लोगों को घटनास्थल से निकाल लिया है.