ETV Bharat / bharat

इंदौर की दो मंजिला इमारत में लगी भयंकर आग, दो महिला समेत 7 जिंदा जले - इंदौर इमारत में लगी आग

विजय नगर इलाके में स्वर्णबाग कॉलोनी में दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हादसे में सात लोग जिंदा जल गए.

fire broke out in indore house
इंदौर की दो मंजिला इमारत में लगी भयंकर आग
author img

By

Published : May 7, 2022, 9:40 AM IST

Updated : May 7, 2022, 12:49 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर की स्वर्णबाग कॉलोनी में शनिवार तड़के आग का तांडव देखने को मिला. एक दो मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लगने से सात लोगों की मौत (7 died in indore fire) हो गई. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचा. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस घटनास्थल को सील कर मामले की जांच में जुट गई है.

वीडियो में देखें दो मंजिला मकान में आग के मंजर

शॉर्ट सर्किट से लगी आगः मिली जानकारी के मुताबिक, विजय नगर इलाके में स्वर्णबाग कॉलोनी में दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर इंदौर के कमिश्नर हरिनारायण चारि मिश्रा खुद घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. इसके साथ ही विधायक महेंद्र हर्डिया भी मौके पर पहुंचे. इंटेलीजेंस की टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. (fire broke out in indore house)

अग्निकांड में सात लोगों की मौतः इंदौर की इस अग्निकांड में सात लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है. पुलिस ने मृतकों के शव एमवॉय अस्पताल पहुंचवाया है. वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. आग के शिकार हुए लोगों में अधिकांश किराएदार बताए गए हैं. शॉर्ट सर्किट से पहले आग पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी थी. इसके बाद यह धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गई और विकराल रूप ले लिया. आग ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया.

  • #UPDATE इंदौर में दो मंजिला इमारत में आग लगने से सात लोगों की मृत्यु हुई है: ANI से बात करते हुए इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र pic.twitter.com/KWloZdn37e

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पार्किंग में खड़े वाहनों के जलने से आग विकराल हुई : पुलिस के मुताबिक, यह घटना देर रात हुई जब मल्टी में रहने वाले दर्जनों किराएदार सो रहे थे. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जो मल्टी की पार्किंग में खड़े वाहनों के जलने से और फैल गई. धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया और देखते ही देखते मल्टी में रहने वाले लोग आग से घिर गए. कुछ लोग किसी तरह जान बचाकर पीछे से खिड़की तोड़कर निकले, जबकि इक्का-दुक्का लोग ही सीढ़ी से नीचे उतर पाए. इसी बीच कुछ महिलाएं और कुछ लोग आग में ही घिर गए, जिनकी जिंदा जलने से मौत हो गई. विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हुई है और 4 से 5 लोग जलने के कारण गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल में भेजे हैं. अग्निकांड में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मल्टी में बड़ी संख्या में किराएदार रहते थे, जो अग्निकांड के शिकार हो गए. मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं.

पड़ोसियों ने किए आग बुझाने के प्रयास लेकिन विफल रहे : मल्टी में आग लगते ही पड़ोसियों ने आग बुझाने की असफल कोशिश की. नीचे खड़े वाहनों में आग लगने के कारण लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए. देखते ही देखते आग पूरी मल्टी में फैल गई. यह मल्टी किसी इंसान पटेल की बताई जाती है, जिसमें करीब 10 प्लैट थे. इसमें किराएदार रह रहे थे, जिनमें से अधिकांश की मौत दम घुटने के कारण होनी बताई जा रही है. दरअसल, इतनी बड़ी संख्या में मौत का कारण मल्टी के दोनों ओर के रास्ते बंद हो जाने की वजह बताई जा रही है. शुरुआती पूछताछ में मृतकों में ईश्वर सिंह, नीतू, आशीष, गौरव, आकांक्षा के नाम सामने आ रहे हैं. ये कहां के रहने वाले हैं, इसकी जानकारी पुलिस पता कर रही है. अधिकांश मृतकों की उम्र 45 वर्ष के आसपास है.

फायर ब्रिगेड को भी नहीं मिला रास्ता : अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद करीब एक घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकीं. सघन बस्ती होने और संकरा रास्ता होने के कारण फायर ब्रिगेड को भी मौके पर पहुंचने में काफी परेशानी आई. किसी तरह फायर ब्रिगेड पहुंची. फिर आग पर काबू पाया गया. फिलहाल मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की मौका स्थल पर जांच कर रही है.

  • इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

    ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलानः इंदौर अग्निकांड को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे. अपने एक और ट्वीट में सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं. (cm shivraj condolence on indore fire case)

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर की स्वर्णबाग कॉलोनी में शनिवार तड़के आग का तांडव देखने को मिला. एक दो मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लगने से सात लोगों की मौत (7 died in indore fire) हो गई. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचा. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस घटनास्थल को सील कर मामले की जांच में जुट गई है.

वीडियो में देखें दो मंजिला मकान में आग के मंजर

शॉर्ट सर्किट से लगी आगः मिली जानकारी के मुताबिक, विजय नगर इलाके में स्वर्णबाग कॉलोनी में दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर इंदौर के कमिश्नर हरिनारायण चारि मिश्रा खुद घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. इसके साथ ही विधायक महेंद्र हर्डिया भी मौके पर पहुंचे. इंटेलीजेंस की टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. (fire broke out in indore house)

अग्निकांड में सात लोगों की मौतः इंदौर की इस अग्निकांड में सात लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है. पुलिस ने मृतकों के शव एमवॉय अस्पताल पहुंचवाया है. वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. आग के शिकार हुए लोगों में अधिकांश किराएदार बताए गए हैं. शॉर्ट सर्किट से पहले आग पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी थी. इसके बाद यह धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गई और विकराल रूप ले लिया. आग ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया.

  • #UPDATE इंदौर में दो मंजिला इमारत में आग लगने से सात लोगों की मृत्यु हुई है: ANI से बात करते हुए इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र pic.twitter.com/KWloZdn37e

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पार्किंग में खड़े वाहनों के जलने से आग विकराल हुई : पुलिस के मुताबिक, यह घटना देर रात हुई जब मल्टी में रहने वाले दर्जनों किराएदार सो रहे थे. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जो मल्टी की पार्किंग में खड़े वाहनों के जलने से और फैल गई. धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया और देखते ही देखते मल्टी में रहने वाले लोग आग से घिर गए. कुछ लोग किसी तरह जान बचाकर पीछे से खिड़की तोड़कर निकले, जबकि इक्का-दुक्का लोग ही सीढ़ी से नीचे उतर पाए. इसी बीच कुछ महिलाएं और कुछ लोग आग में ही घिर गए, जिनकी जिंदा जलने से मौत हो गई. विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हुई है और 4 से 5 लोग जलने के कारण गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल में भेजे हैं. अग्निकांड में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मल्टी में बड़ी संख्या में किराएदार रहते थे, जो अग्निकांड के शिकार हो गए. मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं.

पड़ोसियों ने किए आग बुझाने के प्रयास लेकिन विफल रहे : मल्टी में आग लगते ही पड़ोसियों ने आग बुझाने की असफल कोशिश की. नीचे खड़े वाहनों में आग लगने के कारण लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए. देखते ही देखते आग पूरी मल्टी में फैल गई. यह मल्टी किसी इंसान पटेल की बताई जाती है, जिसमें करीब 10 प्लैट थे. इसमें किराएदार रह रहे थे, जिनमें से अधिकांश की मौत दम घुटने के कारण होनी बताई जा रही है. दरअसल, इतनी बड़ी संख्या में मौत का कारण मल्टी के दोनों ओर के रास्ते बंद हो जाने की वजह बताई जा रही है. शुरुआती पूछताछ में मृतकों में ईश्वर सिंह, नीतू, आशीष, गौरव, आकांक्षा के नाम सामने आ रहे हैं. ये कहां के रहने वाले हैं, इसकी जानकारी पुलिस पता कर रही है. अधिकांश मृतकों की उम्र 45 वर्ष के आसपास है.

फायर ब्रिगेड को भी नहीं मिला रास्ता : अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद करीब एक घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकीं. सघन बस्ती होने और संकरा रास्ता होने के कारण फायर ब्रिगेड को भी मौके पर पहुंचने में काफी परेशानी आई. किसी तरह फायर ब्रिगेड पहुंची. फिर आग पर काबू पाया गया. फिलहाल मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की मौका स्थल पर जांच कर रही है.

  • इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

    ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलानः इंदौर अग्निकांड को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे. अपने एक और ट्वीट में सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं. (cm shivraj condolence on indore fire case)

Last Updated : May 7, 2022, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.