ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद जिला अस्पताल परिसर में भयानक आग - जिला अस्पताल की बिजली

गाजियाबाद जिला अस्पताल परिसर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक भयंकर आग लग गई, जिसके चलते अस्पताल की बिजली कट गई. अस्पताल प्रशासन ने बिजली विभाग को मामले की सूचना दी. फिलहाल अस्पताल वैकल्पिक व्यवस्था कर काम चला रहा है.

ED का बिग एक्शनअस्पताल परिसर में भयानक आग
अस्पताल परिसर में भयानक आग
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 3:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला अस्पताल (Ghaziabad District Hospital) परिसर में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक भयंकर आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर दमकल और स्थानीय पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया है. इस बीच अस्पताल की बत्ती गुल हो गई. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

गाजियाबाद जिला अस्पताल परिसर में भयानक आग

मरीजों को हुई परेशानी
जिला अस्पताल की बिजली चली जाने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी. मामले की जानकारी जिला प्रशासन को भी दी गई है और जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बदलवाया जा रहा है. तब तक वैकल्पिक माध्यम से अस्पताल में बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

पढ़ें : रक्षा मंत्री ने किया एशिया का सबसे बड़ा नेवल बेस बनाने का एलान

सुबह के समय व्यस्त रहता है पूरा अस्पताल
गाजियाबाद का जिला सरकारी अस्पताल सुबह से लेकर दोपहर करीब 1:00 बजे तक काफी व्यस्त रहता है. यहां पर ओपीडी के लिए भारी संख्या में मरीज पहुंचते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के चलते फिलहाल अतिरिक्त व्यवस्था है. उस बीच ट्रांसफार्मर में लगी आग से माहौल अफरा-तफरी का हो गया था. गनीमत यह रही कि सबकुछ दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मशक्कत से काबू में आ गया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला अस्पताल (Ghaziabad District Hospital) परिसर में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक भयंकर आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर दमकल और स्थानीय पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया है. इस बीच अस्पताल की बत्ती गुल हो गई. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

गाजियाबाद जिला अस्पताल परिसर में भयानक आग

मरीजों को हुई परेशानी
जिला अस्पताल की बिजली चली जाने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी. मामले की जानकारी जिला प्रशासन को भी दी गई है और जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बदलवाया जा रहा है. तब तक वैकल्पिक माध्यम से अस्पताल में बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

पढ़ें : रक्षा मंत्री ने किया एशिया का सबसे बड़ा नेवल बेस बनाने का एलान

सुबह के समय व्यस्त रहता है पूरा अस्पताल
गाजियाबाद का जिला सरकारी अस्पताल सुबह से लेकर दोपहर करीब 1:00 बजे तक काफी व्यस्त रहता है. यहां पर ओपीडी के लिए भारी संख्या में मरीज पहुंचते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के चलते फिलहाल अतिरिक्त व्यवस्था है. उस बीच ट्रांसफार्मर में लगी आग से माहौल अफरा-तफरी का हो गया था. गनीमत यह रही कि सबकुछ दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मशक्कत से काबू में आ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.