भोपाल : ग्वालियर शहर के रियासत कालीन पोस्ट ऑफिस (Post office) की बिल्डिंग पर तिरंगा (Flag) लगाते समय फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन की क्रेन टूट गई. इस हादसे की चपेट में आने से तैयारियों में जुटे दमकल विभाग के 3 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हुआ है. फिलहाल, घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
यह हादसा उस समय हुआ जब नगर निगम की फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन (Hydraulic fire brigade) की ट्रॉली में बैठकर कर्मचारी तिरंगा और लाइटिंग की तैयारियों में जुटे थे, तभी अचानक ट्राली टूट गई.
गौरतलब है कि महाराज बाड़े पर विभिन्न देशों की शैलियों पर आधारित रियासत कालीन ऐतिहासिक इमारतें बनी हुई है. जिन्हें हर साल स्वतंत्रता दिवस और स्वाधीनता दिवस के मौके पर विशेष रूप से सजाया जाता है. बिल्डिंग पर सजावट के दौरान यह हादसा हुआ है.
पढ़ें :- दर्दनाक हादसा : कंटेनर में पीछे से जा घुसी कार, पांच लोगों की मौके पर मौत
दमकल विभाग की इस हाइड्रोलिक मशीन (Hydraulic fire brigade) को हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए काम में लाया जाता है. वहीं, अनबैलेंस होने से 3 कर्मचारियों की मौत में करोड़ों रुपए की मशीन की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.