नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में स्थित एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. मृतकों की पहचान 59 वर्षीय हरिलाल, 55 वर्षीय रीना, 24 वर्षीय आशु और 18 वर्षीय रोहिणी के तौर पर हुई है.
हरिलाल दिल्ली के शास्त्री भवन में चपरासी का कार्य करते थे. वहीं, रीना एमसीडी में सफाई कर्मचारी थीं. आशु नौकरी की तलाश कर रहा था. वहीं, रोहिणी दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12 वीं कक्षा की छात्रा थीं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ओल्ड सीमापुरी इलाके में आज तड़के तीन मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल में आग लग गई. इस दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई.
दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह चार बजकर सात मिनट पर ओल्ड सीमापुरी में एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. हादसे में मकान के तीसरी मंजिल पर दो पुरुष और दो महिलाएं की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दम घुटने की वजह से इनकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.
यह भी पढ़ें- मुंबई: रिहायशी इमारत की 19वीं मंजिल में लगी आग, सिक्योरिटी गार्ड की मौत