नई दिल्ली : कश्मीरी गेट बस अड्डे की बहुमंजिला इमारत में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग छठी मंजिल पर स्थित एक हॉल और केबिन में लगी थी. यहां पर दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग का दफ्तर चल रहा था.
घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की 9 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बिल्डिंग में मौजूद लोगों को फिलहाल बाहर निकाल लिया गया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
दमकल विभाग के अनुसार उन्हें दोपहर लगभग 2.40 बजे कश्मीरी गेट बस अड्डे की बिल्डिंग में आग लगने की कॉल मिली थी. आग छठी मंजिल पर बने एक बड़े हॉल में थी. सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गई. इसके बाद तीन अन्य गाड़ियों को भेजा गया.
आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. आग को ठंडा करने का काम फिलहाल जारी है. दमकल निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार आग हॉल एवं केबिन में लगी थी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है.
घटना में कोई हताहत नहीं
यह भी पढ़ें-खिड़की से बाहर झांकते ही कटा बच्ची का सिर, केस दर्ज
पुलिस वे अनुसार आग लगते ही इस जगह को खाली करवा लिया गया था. फिलहाल इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई गई है. आग लगने के स्पष्ट कारणों की जांच लोकल पुलिस और दमकल विभाग की टीम कर रही है.